• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-27 15:57:13    
प्लास्टिक बैग के उपयोग पर पाबंधी के लिए कर

cri

हांगकांग की सरकार ने आखिरकार प्लैस्टिक बैग के उपयोग पर पचास हांगकांग सेंट का कर लगाने का निशचय किया। पर्यावरण सुरक्षा से संबंधी सभी लोगों ने इस कदम का बार्धिक स्वागत किया। हाल के वर्षो में प्लास्टिक बैग सचमुच एक आफत का श्रोत बन गये हैं। वो चाहे पानी में तैरते हो, या रास्तों में और समुद्र तटों में हो , या फिर हवादार मौसम हो, प्लास्टिक बैग हमें कहीं और कभी भी दिखने लगे हैं।

हांगकागं के लोग प्लास्टिक बैगों के उपयोग के इतने आदि हो चुके हैं की इन बैगों की उपभोक्या क्षेत्रिय लोगों के लिए एख किस्म का नशा बन गया है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से हांगकांग का हर एख व्यक्ति हर एख रोज कम से कम तीन प्लास्टिक बैगों का इस्तेमाल करता हैं। इस हिसाब से हम देखें तो सालाना हांगकांग में 350, 000 टन का इसाफा हो रहा है।

ऐसे में एक ख्याल मन में आता है की अगर सरकार प्लास्टिक बैग के उपयोग पर और पचास हांगकांग सैंट बढ़ा दिया जाय तो शायद यह भी लोगों के प्लास्टिक संबंधी आदतों पर रोक लगाना एक मुशकिल बात होगी। अब उदाहरण के लिए खाने-पीने की वस्तुओं के एक छोटे दुकान को ही ले लीजिए जहां पर एक हांगकांग डालर का खाना पांच सेंट से ज्यादा कीमती वाले बैग में नहीं रखा जायेगा। इस तरह ऐसे बैगों के इस्तेमाल में काफी गिरामट आयेगी।

लेकिन बम दूसरी ओर अगर यह देखें की लोग सुपर मार्केटों में भारी पैमाने पर चीजें खरीदते हो तो एक डालर और अदिक खर्च करने में उनको कोई भई जिझक महसूस नहीं होगी। ऐसे में प्लास्टिक बैगों की रोकथाम में पचास सैंट का कर लगाना मात्र एक छोटा कदम ही माना जा सकता है।

इसके अलावा सरकार को भोजन की पैकिंग के लिए उपयोग स्टाइरोफ़ोर्म की छोटी रैपरों (लपेटने की प्लास्टिक की वस्तु) पर भी पाबंधी लगाने के लिए कर लगाने जैसे नये कदम उठाना चाहिए।

ऐसे करों से हांगकांग के सार्वजनिक आय में काफी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। हांगकांग की कर ढाचा काफी संकीर्ण है और प्लास्टिक की उपभोक्ता पर करों के द्वारा पाबंध लगाने के जरिये अपने आय में बढ़ोत्तरी कर सकती है। आज हांगकांग में प्रति दिन 18 मिलियन प्लास्टिक बैग इस्तेमाल किये जाते हैं। अगत इस संख्या को हम 50 सैंटों से गुणा करें तो सरकार के आय में प्रति दिन 9 मिलियन हांगकांग डालर का इसाफा हो सकता है। अगर नये जुर्माने से लोगों का प्लास्टिक बैगों के उपभोक्ता में आधी कटौती भी हुई तो भी सरकार की आय में हर एक दिन एक बिलियन हांगकांग डालर की रकम का इसाफा होने की संभावना है।

वास्तव में विशेषज्ञों ने कई सालों से पर्यावराण संबंधी करों के द्वारा सरकार की आय को बढ़ाने की बात करते आये हैं। ऐसे करों से न सिर्फ पर्यावरण के सुरक्षा में एक नया एक नया कदम उठाया जा सकता है बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ेगी और दूसरे कर जैसे उपभोक्ता कर चुकाने में उनको कोई एतराज भी नहीं होगी।