वर्ष 1994 से लेकर अब तक के दस से ज्यादा सालों में पोताला महल की मरम्मत के लिए कई बार यहां के सांस्कृतिक अवशेषों का स्थानांतरण किया गया । बड़ी मात्रा में सांस्कृतिक अवशेषों के स्थानांतरण और ठीकठाक करना बहुत कठिन काम है । इस पर लोगों का ध्यान भी केंद्रित हुआ ।
पोताला महल के सांस्कृतिक अवशेषों के सुगम व सुरक्षित स्थानांतरण व पुनःबंदोबस्त के लिए महल के प्रबंधन कार्यालय के कर्मचारियों ने संजिगदी से चीनी सांस्कृतिक अवशेष नियमावली का अध्ययन किया और संबंधित जानकारी हासिल की ।
गत वर्ष प्रबंधन कार्यालय के कर्मचारियों ने 4800 से ज्यादा बुद्ध मूर्तियों व सांस्कृतिक अवशेषों तथा एक हज़ार से ज्यादा बौध ग्रंथों को दूसरी सुरक्षित जगह पर ले गए , ताकि पोताला महल का जीर्णोद्धार काम सुभीता से चल सके ।
बौद्ध सूत्रों के अलावा, बेशुमार बुद्ध मूर्तियों के स्थानांतरण में भी भारी कठिनाइयां मौजूद है । बहुत सी बुद्ध मूर्तियां बहुत बड़ी हैं और अधिकांश मूर्तियां मिट्टी से बनी हुई हैं , इस तरह इन के स्थानांतरण के दौरान मूर्तियों को आसानी से नुक्सान पहुंच सकता है । पोताला महल के एक भवन में ही एक या दो हज़ार बड़ी छोटी मूर्तियां सुरक्षित हैं, इन के नम्बर बनाना व नाम रखना और मुर्तियों की सामग्री निश्चित करना एक जटिल व कठिन काम है । एक भवन की मरम्मत का काम पूरा किये जाने के बाद पहले के नम्बरों के अनुसार मूर्तियों को पूर्व स्थान पर रखा जाना भी कोई सरल काम नहीं है । किसी एक भवन की मूर्तियों को पूर्व स्थानों पर वापस रखने में भी बीस से ज्यादा दिन लगते हैं । मूर्तियों के स्थानांतरण और बौद्ध ग्रंथों को ठीकठाक करने के वक्त पोताला महल के प्रबंधन कार्यालय के कर्मचारी धैर्य व संजिदगी से काम करते हैं और उन्होंने इस काम को बेहतर से बेहतर बनाने की भरसक कोशिश की । इस प्रबंधन कार्यालय के उपनिदेशक श्री वांगडो ने कहाः
"हम जोखान मठ की जनवादी प्रबंध कमेटी के साथ सहयोग कर सैकड़ों बौद्ध सूत्र ग्रंथों के कोपिंग और स्थानांतरण व वापसी के भारी काम को पूरा किया । केन्द्रिय सरकार और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश द्वारा तिब्बत में सुरक्षित बौद्ध धर्म के पत्र सूत्रों की हालत के जांच सर्वेक्षण कार्य के समर्थन के लिए गत वर्ष पोताला महल के प्रबंधन कार्यालय ने विशेष दल स्थापित कर महल में सुरक्षित 108 ग्रंथावलियों के पत्र सूत्रों का नाप माप और पंजीकरण किया और ऊपरी संस्था को संबंधित आंकड़ों की रिपोर्ट दी ।"
पोताला महल का और अच्छी तरह प्रबंधन करने के लिए प्रबंधन कार्यालय के नेताओं ने विशेष तौर पर सांस्कृतिक अवशेषों पर अनुसंधान करने वाले कर्मचारियों का नेतृत्व कर महल के दरवाजों, खिड़कियों और मकान के धरनों स्तंभों से संबंधित आंकड़े इकट्ठे किए तथा दस से ज्यादा हज़ार बौद्ध सूत्रों का वर्गीकरण और पंजीकरण किया । इसी तरह पोताला महल के प्रबंधन कार्यालय में पिछले दस से ज्यादा सालों में यह काम जारी रहा । इस दृष्टि से कहा जाए, तो यह कार्य पोताला महल के मरम्मत काम से भी ज्यादा कठिन है । पोताला महल के सांस्कृतिक अवशेषों के इस तरह के ब्यूरैदार पंजीकरण काम से प्राप्त आंकड़े देशी विदेशी विद्वानों के अनुसंधान के लिए मददगार सिद्ध होंगे और पर्यटकों के लिए भी दर्शन के अभूतपूर्व मूल्यवान सामग्री पेश की जाएगी ।
पोताला महल की मरम्मत और सांस्कृतिक अवशेषों के बंदोबस्त के दौरान पोताला महल के प्रबंधन कार्यालय ने सुरक्षा गारंटी कार्य पर भी महत्व दिया । इस कार्यालय के निदेशक श्री छ्यांगबा गसांग हर रोज़ अपने साथियों को लेकर महल के हर भवन का गश्त लगाते हैं, जिस से बड़ी हद तक महल के सांस्कृतिक अवशेषों की सुरक्षा की गारंटी दी गयी है । श्री छ्यांगबा गसांग ने कहाः
"सुरक्षा के लिए हमारे यहां आधुनिक सरंजाम लगाये गये हैं , फिर भी हमें बड़ी सतर्कता रखना चाहिए, ताकि पोताला महल के सांस्कृतिक अवशेषों की और अच्छी तरह रक्षी की जा सके ।"
दोस्तो, पोतालो महल के सांस्कृतिक प्रसार प्रचार के लिए प्रबंधन कार्यालय के कर्मचारी व भिक्षु हमेशा अथक कोशिश कर रहे हैं । उन में से अनेकों की उम्र बड़ी होने पर भी वे महल के संरक्षण के लिए सुझाव देते रहें और अपने उत्तराधिकारियों का प्रशिक्षण करते रहें । बौद्ध सूत्रों का शोध व अध्ययन करने के अलावा अवकाश समय में वे हान भाषा और अंग्रेज़ी पढ़ते हैं । जब कभी पोताला महल की यात्रा करने आए देशी विदेशी पर्यटक उन से सवाल पूछते हैं, तो वे हमेशा उत्साहपूर्वक उन के सवाल का जवाब देते हैं । इस तरह पोताला महल के प्रबंध कार्यालय के इन कर्मचारियों को पोताला महल के बारे में जीवित शब्दकोष माना जाता है ।
|