• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-11 10:24:02    
तेरी चमकती आंखों में

cri

राकेशः यह पत्र हमें भेजा है श्री अनिल कुमार द्विवेदी, मधु द्विवेदी, स्वीटी, ब्यूटी, उत्कर्ष, उत्सव ने ग्राम सैदापुर, अमेठी जिला सुलतानपुर से। और ये लिखते हैं कि आप की पसंद इन के पसंदीदा कार्यक्रमों में से एक है और हालांकि इन का पत्र कार्यक्रम में अभी तक शामिल नहीं हुआ।

ललिताः आज हो गया है।

राकेशः इन्हें पुराने गीतों का बहुत शौक है और हमारे कार्यक्रम में पुराने गीत सुन कर इन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। इन का कहना है कि पुराने गीत न केवल अर्थवान होते हैं, बल्कि इन का संगीत भी दिल को छू लेने वाला होता है। इन्होंने अपनी पसंद का गीत सुनने के साथ-साथ यह भी लिखा है कि गीत-संगीत प्रतियोगिता में यह अपने पूरे परिवार के साथ भाग लेंगे।

ललिताः अनिल कुमार जी और आप के परिवार के सभी सदस्यों का पत्र लिखने और हमारे कार्यक्रम को पसंद करने के लिए धन्यवाद। हमें उम्मीद है कि इस समय आप सब रेडियो के सामने बैठे अपना मनपंसद यह कार्यक्रम जरूर सुन रहे होंगे और आज प्रसारित हो रही प्रतियोगिता में भी जरूर भार लेंगे। अनिल कुमार जी हम आप की राय से सहमत हैं कि पुराने गीत न केवल अर्थवान हैं बल्कि उन का संगीत भी ऐसा है कि बार बार सुनने को जी चाहता है। लीजिए आज फिर आप एक ऐसी ही फिल्म का गीत सुनिए। मुझे आशा है कि यह गीत आप को जरुर पसंद आएगा। यह गीत है फिल्म "छोटी बहू" से। इंदीवर के लिखे हुए इस गीत को संगीतबद्ध किया है मदनमोहन ने और आवाज दी है तलत महमूद और लता ने।

राकेशः इसी गीत को हमारे इन श्रोताओं ने भी सुनना चाहा था बहादुर गंज गाजीपुर यू. पी. से नूरी बाबा, अफसरी बानो, सायरा बानो, आमिना उसमान और निलोफर आजाद। अल रियाद सऊदी अरब से आजाद अली अनवर, पुनम रुखसार, मोना अरबी, लसीरा डच, सना वासन, सोनिया साहिवाल और फैज अनवर।