• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-10 16:10:49    
अल्ला तेरो नाम

cri

ललिताः यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। हिंदी फिल्मों के गीत संगीत पर आधारित आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को ललिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेशः राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार।

ललिताः तो श्रोताओ हम हाजिर हैं आप की पसंद के गीतों के साथ और आप के पत्रों के साथ। और आज आप की फिर बारी है गीत-संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने की। तो श्रोताओ आप तैयार हैं? लीजिए ध्यान से सुनिए इस गीत को।

राकेशः आप ने ध्यान से यह गीत सुना, अब आप को यह बताना है कि इस गीत में मोहम्मद रफी के साथ किस गायिका की आवाज है?

ललिताः जी हां। आप को इस गायिका का सही नाम पोस्टकार्ड पर लिख कर हमें इस तरह भेजना है कि वह 31 जुलाई तक हमें मिल जाए। तो आएं कार्यक्रम की शुरुआत करें इस एक पत्र से, जिसे हमें भेजा है खलील अहमद सैफी ने ग्राम मुंडिया कलां रामपुर यूपी से और ये लिखते हैं कि ये हमारे कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं और इन्हें आप की पसंद कार्यक्रम बहुत पसंद है। इन्हें इस बात की भी बहुत खुशी है कि ऑलंपिक खेलों का अगले वर्ष पेइचिंग में आयोजन हो रहा है। इन्हें ऑलंपिक खेलों में बड़ी रुचि है। इन की इच्छा है कि सी. आर. आई. से भी ऑलंपिक खेलों का प्रसारण हो।

राकेशः खलील अहमद जी पत्र लिखने के लिए और कार्यक्रम को पसंद करने के लिए आप का बहुत धन्यवाद। यह जान कर हमें भी खुशी हुई है कि आप को ऑलंपिक खेलों में रुचि है। आप की यह इच्छा जरूर पूरी होगी और हमें भी उम्मीद है कि सी. आर. आई. के चैनल ऑलंपिक खेलों का प्रसारण करेंगे।

ललिताः इन्होंने "हम दोनों" फिल्म का गीत सुनने की फरमाइश भी की है।

राकेशः लीजिए खलील अहमद जी पेश है आप की पसंद का और हमारे इन श्रोताओं की पसंद का यह गीत। रामनगर दयोरिया, यू. पी. से शाहनवाज आलम, सरफराज़ आलम, अफरोज आलम, मुमताज आलम, माहराब आलम, आफताब आलम, मुस्ताक अहमद, सद्दाम हुसैन, दाऊद अबराहम, आयशा बानो, साजिदा। बानो, शारिक, राजा, निशा, सना, अल्का और गुड़िया।

राकेशः इसी गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने भी चतुपुर कुंदरकी से एम मुनाजिर खान, इर्तजा अली खान, फिरासत फारुखी, निजाबुल हसन, जुम्मा हलवाई और मुस्लिम अनस।

ललिताः "हम दोनों" फिल्म का यह गीत लिखा था साहिर ने, संगीत दिया था जयदेव ने और गाया था लता मंगेशकर ने।