• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-05 09:22:19    
चली कौन से देश गुजरिया तू सज धज के

cri

ललिताः चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। तो अब हम अपने श्रोताओं को उस एक भाग्यवान श्रोता का नाम बता दें, जिस ने गीत-संगीत पहेली का पुरस्कार जीता है।

राकेशः जरूर। ललिता, तुम ही पत्र निकालो और नाम पढ़ो।

ललिताः तो श्रोताओ एक भाग्यवान श्रोता जिसे यह पुरस्कार मिला है उस का नाम है कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गौड़ी से इलियास इदरीसी। इलियास इदरसी जी आप को बहुत बधाई।

राकेशः जी हां। आप के बहुत बहुत बधाई इलियास इदरसी जी। शीघ्र ही आप का पुरस्कार आप को मिल जाएगा।

ललिताः अगली पहेली का गीत अगले कार्यक्रम में पेश किया जाएगा सुनना न भूलिएगा।

राकेशः लीजिए, आज के कार्यक्रम का अगला गीत।

राकेशः यह गीत था फिल्म "बूट पॉलिश" से और इसे गाया था तलत महमूद और आशा भौंसले ने। हम अपने श्रोताओं को याद दिला दें कि मई में मशहूर गायक तलत महमूद की बरसी थी। इस लिए आज के कार्यक्रम में सारे गीत हम ने तलत साहब के पेश करके उन्हें इसी बहाने याद करने की कोशिश की है। आशा है आप को ये सब पसंद आएं होंगे।