• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-03 08:29:19    
गया अंधेरा हुआ उजारा

cri

ललिताः यह पत्र है अनिल कुमार और मधु द्विवेदी जी का, सैदापुर अमेठी सुलतानपुर यू. पी. से। ये लिखते हैं कि इन्हें आप की पसंद कार्यक्रम बहुत पसंद है विशेष कर पुराने सदाबहार फिल्मी गीत इन्हें बहुत अच्छे लगते हैं। 3 मार्च और 24 मार्च के कार्यक्रम इन्हें बहुत पसंद आए। इन्होंने कई फिल्मों के गीत सुनने की फरमाइश की है। और ये लिखते हैं कि इन्हें इंतजार है कि इन का पत्र भी कार्यक्रम में जरूर शामिल हो।

राकेशः अनिल और मधु जी पत्र लिखने के लिए धन्यवाद और आप को कार्यक्रम पसंद आया यह जान कर हमें बहुत खुशी हुई। हम कोशिश करेंगे कि आप की पसंद के गीत आप को सुना सकें और आप का पत्र कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। लीजिए सुनिए अपनी पसंद का यह एक गीत।

राकेशः यह गीत था फिल्म "सुबह का तारा" से और इसे गाया था लता और तलत ने और इसे सुनने की फरमाइश की थी पंचरुखी सीवान बिहार से इरफान अहमद। रिकाबगंज फैजाबाद यू. पी. से मो. नाजिम, इकबाल अहमद, गुलरेज़ अहमद, शादाब अहमद, मो. अशरफ और आफताब अहमद।