ललिताः यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम के सभी श्रोताओं को ललिता और राकेश की ओर से प्यार भरा नमस्कार। हम हाज़िर हैं आप की पसंद के गीतों, फरमाइशी पत्रों और।
राकेशः पिछली बार शुरू की गई पहेली के जवाबी पत्रों के साथ। हमें श्रोताओं की ओर से बहुत पत्र मिले हैं।
ललिताः और सही जवाब भेजने वाले श्रोताओं की संख्या भी बहुत है।
राकेशः यह तो खुशी की बात है। इस से यह भी जाहिर होता है कि हमारे श्रोताओं को हिंदी फिल्मों, गीतों और संगीत की कितनी अच्छी जानकारी है।
ललिताः तो आएं हम अपने उन सभी श्रोताओं के नाम पढ़ें, जिन्होंने पहेली का सही जवाब लिख कर भेजा है।
राकेशः प्रिय श्रोताओ, तो हम ने आप से पूछा था कि इस गीत के सही संगीतकार का नाम क्या है? इस गीत के सही संगीतकार का नाम था श्री ओ. पी. नैय्यर। 31 मई तक सही जवाब लिख कर भेजने वाले श्रोताओं के नाम इस प्रकार हैं: न्यू रेडियो श्रोता संघ, केशरी भवन किराना दुकान, कोआथ बिहार से श्री संजय केशरी, सुनील केशरी, डी. डी. साहिबा, किशोर कुमार केशरी, सीताराम केशरी और राकेश कुमार गुप्ता। कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गौड़ी से इलियास इदरीसी, सद्दाम इदरीसी, फजील इदरीसी और नईम इदरीसी। हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सैक्टर 15 ए, हिसार हरियाणा से चंद्रभान ढिंढोरिया। गांव चखभाबनी, पोस्ट ऑफिस बालुरघाट जिला दिनाजपुर, पश्चिमी बंगाल से श्री चित्र रजंन दत्ता। सहावर टाऊन एटा, उत्तर प्रदेश से मुशीर खां और कृष्णाकुंज राजकोट से श्री एम. एच. भट्ट।
ललिताः सहावर टाऊन एटा यू. पी. से योगेंद्र नायक। प्रेसिडेंट विशाल रेडियो लिस्नर्स क्लब चौक बाजार, कोआथ बिहार से श्री एस. के. जिंदादिल। ग्राम वरमा, पोस्ट ऑफिस कैथामा, जिला शेखपुरा, बिहार से कुमारी नुनु देवी। उस्मान रेडियो लिस्नर्स क्लब, अस्तुपुरा, मऊनाथ भंजन यू. पी. से सुश्री आमिना अंसारी और यहीं से श्री उस्मान अली असांरी।
राकेशः प्रिय श्रोताओ, आप सभी को सही जवाब पहचानने और लिख कर हमें भेजने के लिए धन्यवाद। आप सब विजेता हैं, यह और बात है कि हम सभी को पुरस्कार नहीं भेज सकते।
ललिताः आप सब में से एक श्रोता को सी. आर. आई. की ओर से एक पुरस्कार शीघ्र भेजा जाएगा। वह भाग्यवान एक श्रोता कौन होगा, थोड़ी देर इंतजार कीजिए, उन का नाम सुनने के लिए।
राकेशः और तब तक आइए हम सुनते हैं आप की पसंद के गीत।
राकेशः यह गीत था फिल्म "एक साल पहले" से और इसे गाया था तलत महमूद और आशा भौंसले ने। और इसे सुनने की फरमाइश की थी हमारे इन श्रोताओं ने, मनकारा मंदिर बी. डी. कॉलोनी, करगैना बरेली से पन्नी लाल सागर, बेनी सिंह मासूम, धर्मवीर मनमौजी, आशीष कुमार सागर, कुमारी रुबी भारती, कुमारी एकता भारती, कुमारी दिव्या भारती, श्रीमती ओमवती भारती और बहिन रामकली बेबी।
|