अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी, पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी आदि संयुक्त रुप से आयोजित 13वां विश्व ऑलंपिक संग्रह मेला 24 तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ।
यह मेला एक हफ्ता चलेगा, जिस में चीन, अमरीका, ब्रिटेन आदि 30 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों के व्यापारी भाग लेंगे। इस में पहले के ऑलंपियाडों के मार्च, पदक और संबंधित डाक-टिकट आदि शामिल हैं। मेले में ऑलंपिक व चीन का प्रदर्शन हॉल भी है, जिस में चीन में ऑलंपिक आंदोलन की विकास प्रक्रिया प्रदर्शित की गई है।
ध्यान रहे, वर्तमान ऑलंपिक संग्रह मेला दुनिया के विभिन्न जगतों से आये संग्राहकों का मिलन समारोह है। यह मेला 1995 में इस की स्थापना के बाद प्रथम बार चीन में आयोजित हो रहा है।
|