
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्साहा के पोताला महल प्रबंधन कार्यालय से मिली खबर के अनुसार पोताला महल के नब्बे प्रतिशत के भित्ति चित्रों का जीर्णोद्धार कार्य समाप्त कर लिया गया है ।
पोताला महल के भीत्ति चित्र चीनी राष्ट्र की परम्परागत संस्कृति की मूल्यवान धरोहर है । उस का इतिहास बहुत पुराना है और प्राकृतिक वातावरण तथा सुरक्षा की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण भीत्ति चित्र को भारी नुक्सान पहुंचा है । 2002 से ही चीन ने पोताला महल के भीत्ति चित्रों की जीर्णोद्धार परियोजना शुरू कर दी थी, जिस में करीब 57 लाख चीनी य्वान की राशि लगी है ।

पोताला महल का निर्माण सातवीं शताब्दी में हुआ था, जो आज से 1300 वर्ष पुराना है । यह चीन में सब से मशहूर प्राचीन निर्माण में से एक है और 1994 में उसे विश्व विरासतों की नामसूची में शामिल किया गया है ।
|