चीनी नागरिक उड्डयन महा ब्यूरो ने हाल में ऑलंपियाड के दौरान नागरिक उड्डयन के हवाई प्रबंधन कार्यक्रम को लागू किया, जिस का मकसद वर्ष 2008 में आयोजित पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान हवाई यातायात की सुरक्षा व सुविधा को बनाए रखना है ।
इस कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से निर्धारित किया गया है कि पेइचिंग, थ्येनचिन और छिंगताओ आदि ऑलंपिक खेल समारोह के मैच आयोजित करने वाले शहरों में विशेष हवाई मार्ग तैयार किये जाएंगे । पेइचिंग समेत व्यस्त शहरों के बीच आपात हवाई उड़ान रास्ते की स्थापना की जाएगी, ऑलंपिक खेल समारोह के मैच होने वाले शहरों के हवाई अड्डों में दूर संचार, मार्गदर्शन, निगरानी व मौसम उपकरणों तथा हवाई प्रबंधन से जुडे सूचना सेवा मंच के निर्माण को पूरा किया जाएगा ।
इस के अलावा चीनी नागरिक उड्डयन महा ब्यूरो पड़ोसी देशों व क्षेत्रों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान की क्षमता को उन्नत करने के लिए समन्वित कदम उठाएगा।राष्ट्रीय ऑलंपिक आयोजक समिति के साथ संपर्क को मज़बूत कर विशेष विमानों व महत्वपूर्ण उड़ानों को सुनिश्चित करने के लिए तदनुरूप बंदोबस्त करेगा , ताकि ऑलंपिक खेल समारोह के दौरान हवाई प्रबंधन में मौजूद जोखिम को कम किया जा सके ।
|