तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांस्कृतिक विभाग के संबंधित अधिकारी ने हाल में कहा कि वर्तमान में सारे स्वायत्त प्रदेश में करीब चार हज़ार से ज्यादा लोग विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व कलात्मक कार्य कर रहे हैं , जिन में नब्बे प्रतिशत से अधिक व्यक्ति तिब्बती बंधु हैं ।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2001 से 2005 तक तिब्बत के सांस्कृतिक व कलात्मक कार्यकर्ताओं ने तिब्बती जातीय शैली व आधुनिक काल के वातावरण से जुड़ी पांच सौ से ज्यादा रचनाएं व ऑपेरा प्रस्तुत किए, जिन में अधिकांश ने पुरस्कार हासिल किया ।
इन के अलावा इधर के वर्षों में तिब्बत ने दस हज़ार से ज्यादा लोक संगीत, नृत्यों, हास्य-संवादों तथा गीतों का संग्रहण किया और तिब्बती जाति की परम्परागत संस्कृति व साहित्य से संबंधित एक हज़ार से अधिक अकादमिक लेखों को प्रकाशित किया .।
|