• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-25 17:24:15    
हांगकांग फिर भी विश्व का सब से मुक्त आर्थिक समुदाय रहा  है

cri

हांगकांग विश्व का सब से प्रसिद्ध मुक्त बंदरगाह है और वह विश्व में मुक्त आर्थिक बाजार को बखूबी अंजाम देने वालों में से एक भी है । हांगकांग के बुनियादी कानून के अनुसार मातृभूमि की गोद में वापसी के बाद हांगकांग में पूंजीवादी मुक्त बाजार आर्थिक व्यवस्था बरकरार रही है । वापसी के पिछले दस वर्षों में एक देश दो व्यवस्थाओं वाले ढांचे तले हांगकांग फिर भी विश्व में सब से मुक्त आर्थिक समुदाय माना जाता रहा है ।

उत्तर हांगकांग चीन के भीतरी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है , हांगकांग का दक्षिण भाग दक्षिण पूर्वी एशिया से लगा हुआ है , जबकि उस का पश्चिमी भाग हिन्द महा सागरीय तट पर है , साथ ही हांगकांग अमरीकी महा द्वीप और आशियान को जोड़ने वाला अहम बंदरगाह है और युरोप , अमरीका , जापान और आशियान से चीन के भीतरी बाजार में प्रवेश करने वाला महत्वपूर्ण द्वार भी है ।

सन 1841 में अपनी स्थापना के शुरू में ही हांगकांग ने मुक्त बंदरगाह की नीति लागू की है । हांगकांग की मुक्त बंदरगाह की नीति ने विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों और मालों को आर्कषित किया है और चीन के भीतरी क्षेत्र व विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के बीच व्यापारिक व आर्थिक आवाजाही को बढ़ावा दिया है । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के सदस्य व हांगकांग के प्रसिद्ध उद्यमी श्री त्सांग हिन ची ने कहा कि सुधार और खुलेपन लागू होने के बाद चीनी अर्थतंत्र का तेजी से विकास हो गया है , बहुत से तिजारती माल हांगकांग बंदरगाह से होकर विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में भेजे जाते हैं ।

मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी के बाद हांगकांग मुक्त बाजार आर्थिक व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आया । हांगकांग के बुनियादी कानून में स्पष्टतः निर्धारण है कि हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र का मुक्त बंदरगाह का स्थान बरकरार रखा हुआ है , विशेष कानूनी निश्चयों को छोड़कर सीमा शुल्क नहीं है , मुक्त व्यापार नीति लागू है और मालों , संपदा और धन राशि का मुक्त प्रचलन भी है । बुनियादी कानून से संबंधित निश्चयों को मूर्त रूप दिया गया है । हांगकांग के व्यापार विकास ब्यूरो के उपाध्यक्ष अलांग ह्वांग ने कहा कि हांगकांग में इसी संदर्भ में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है , हम मुक्त आर्थिक व्यवस्था पर निर्भर रहकर आर्थिक विकास कर सकते हैं । हांगकांग इसी क्षेत्र में काफी सवेदनशील रहा है ।

हांगकांग में विदेशी पूंजी निवेश पर कोई परिसीमन नहीं है , अतः हांगकांग में एक नयी कम्पनी की स्थापना में लगभग औसतन 11 दिन लग जाता है । मातृभूमि की गोद में वापसी के समय जिन कुछ कारोबारों ने हांगकांग से किसी दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरित किया है , अब वे फिर हांगकांग में वापस लौट आये हैं । मातृभूमि की गोद में वापसी के पिछले दस सालों में हांगकांग अमरीका और जापान जैसे देशों के निवेशकों का क्षेत्रीय व्यवसायिक व रणनीतिक ठिकाना रहा है । 2006 के आंकड़ों के अनुसार उसी साल में ही चीन के भीतरी क्षेत्र और समुद्रपारीय कम्पनियों ने हांगकांग में 6300 से अधिक हैडक्वार्टर और कार्यालय स्थापित किये हैं , यह एक नया ऐतिहासिक रिकार्टर है ।

अब हांगकांग विश्व का वित्तीय केंद्र भी रहा है , हांगकांग में मुद्राओं का मुक्त रूप से अदला बदला किया जाता है और पूंजी निवेश भी मुक्त रूप से आता जाता है ।

हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासनीक श्री डोलार्ड त्सांग याम केन ने कहा कि हांगकांग की वापसी से हांगकांग के मुक्त अर्थतंत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा ।

उन का कहना है कि हमारे हांगकांग को स्वतंत्रता से लगाव है और वह कानून व्यवस्था को महत्व देता है , पिछले दस सालों में समानता वाले समाज और मुद्राओं के प्रचलन जैसे काम कमजार होने के बजाये सुदृढ़ हो गये हैं ।

हांगकांग की वापसी के बाद बुनियादी कानून के मार्गदर्शन में हांगकांग की मुक्त बंदरगाह नीति में कोई बदलाव नहीं आया है , हांगकांग में मुक्त बाजार आर्थिक व्यवस्था फिर भी लागू हो रही है और एक और अधिक समृद्धिशाली हांगकांग प्रकाश में आ रहा है । कल हांगकांग मुक्त बंदरगाह फिर भी रहेगा ।