• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-24 18:47:17    
हांगकांग में चीनी जन मुक्ति सेना की तैनाती की दसवीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने का समारोह आयोजित

cri

हांगकांग में चीनी मुक्ति सेना की तैनाती की दसवीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने वाला समारोह 24 तारीख को हांगकांग में तैनात चीनी सेना के शीविर में आयोजित हुआ ।

चीनी मुक्ति सेना के डिप्टी चीफ़ अफ़ जनरल स्टाफ़ ग जङफङ ने समारोह में भाषण देते हुए कहा कि हांगकांग में तैनात चीनी सेना पिछले दस वर्षों से एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति का संजीदगी से पालन करती , कानून के अनुसार सैन्य मामलों का प्रबंध करती और प्रतिरक्षा कार्य करती आई है । इस के साथ ही वह विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के कानून के मुताबिक प्रशासन करने का समर्थन करती है और सामाजिक परोपकारी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेती है । चीनी सेना ने हांगकांग की समृद्धि, स्थिरता, सुरक्षा व विकास के लिए अपना योगदान किया है।

हांगकांग के प्रमुख प्रशासक श्री जङ यिन छ्वान ने कहा कि पिछले दस वर्षों में हांगकांग में तैनात चीनी सेना ने अपने व्यवहारिक गतिविधियों के जरिए हांगकांग वासियों में उदात्त छवि स्थापित की है । उन्होंने कहा कि चीनी सेना नियमित रूप से हांगकांगवासियों के लिए शिविर खोलती है और उन के साथ मैत्रीपूर्ण गतिविधियां चलाती है , जिस से उस की बहतरीन छवि बनी है और हांगकांग वासियों की देशभक्ति का विचार भी बढ़ा है ।