चीनी केंद्रीय सैन्य कमेटी के अध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने हाल में आदेश जारी कर हांगकांग में तैनात चीनी सेना को पुरस्कृत करवाया।
आदेश में यह कहा गया है कि पिछले 10 सालों में हांगकांग में तैनात चीनी सेना ने हांगकांग विशेष प्रशासन क्षेत्र की सरकार का समादर किया है, सामाजिक कार्यवाही में भाग लिया है, हांगकांगवालियों की सुरक्षा एवं हितों की रक्षा के लिए कोशिशें की हैं और हांगकांग के विभिन्न जगतों के साथ आपसी विश्वासन व समझ बढ़ाई है तथा हांगकांग की स्थिरता व समृद्ध के लिए बड़ा योगदान किया है।
आदेश में इस पर जोर देकर कहा गया है कि हांगकांग में तैनात चीनी सैन्य टुकड़ियां देश का एकीकरण, राष्ट्रीय अखंडता और हांगकांग की सुरक्षा बनाए रखने का पवित्र कार्य निभा रही हैं। वे सुरक्षा कार्य को केंद्र मानकर अपने विभिन्न कर्तव्यों का पालन जारी करेंगी।
|