• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-22 16:13:46    
हांगकांग में एक दशक का सफल सफर

cri

आगामी पहली जुलाई को हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ होगी।इस मुहूर्त के आने से पहले हमारे संवददाता ने हांगकांग के प्रथम प्रशासक श्री जंग ईँ-छ्वान से इंटरव्यू लिया।श्री ज़ंग ने कहा कि चीन की गोद में लौटने के बाद के दस वर्षों में हांगकांग ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त की है।

हांगकांग के प्रथम प्रशासक श्री ज़ंग ईं-छ्वान के अनुसार हांगकांग की चीन में वापसी की 10वीं वर्षगांठ मनाना हांगकांग के लिए एक महत्वपूर्ण मामला है।वह मात्र मनाने के लायक ही नहीं है,बल्कि इस से ज्यादा अहम बात भी है कि हांगकांग इस सुअवसर का फायदा उठाकर एक देश दो व्यवस्थाओं वाली नीति के अपने यहां क्रियान्वयन की स्थिति और पिछले 10 वर्षों में अपने प्रदर्शन का सिंहावलोकन और समीक्षा कर सकता है।श्री जंग का विचार है कि हालांकि पिछले 10 वर्ष हांगकांग के लिए साधारण नहीं हैं,लेकिन एक देश दो व्यवस्थाओं वाली नीति का हांगकांग में अपूर्व सफलता से क्रियान्वयन किया गया है। उन्हों ने कहाः

"एक देश दो व्यवस्ताएं लागू करना एक असाधारण अवधारणा है,जो पहले कभी नहीं पेश किया गया है।पिछले 10 वर्षों में हमें कुछ अनुभव प्राप्त हुए हैं और कुछ मामलों का सामना भी करना पड़ा है।यह प्रक्रिया असाधारण है।लेकिन मुझे मुख्यतः ऐसा महसूस हुआ कि हांगकांग वर्ष 1997 तक की स्थिति से कहीं ज्यादा मजबूत एवं परिपक्कव हुआ है और अपना भावी रास्ता बखूबी जान गया है।एक देश दो व्यवस्थाओं वाली नीति हांगकांग में अपूर्व सफल साबित हुई है।"

श्री जंग ईं-छवान के अनुसार चीन में लौटने के बाद पिछले 10 वर्षों में हांगकांगवासियों के पुराने पारंपरिक रहन-सहन,मू्ल्य के प्रति उन के विचार,हांगकांग की स्वतंत्रता और कानूनी व्यवस्था कमजोर होने की बजाए अधिक मजबूत हुए हैं।और तो और हांगकांग ने राजनीति,अर्थतंत्र,जनजीवन और समाज के अन्य क्षेत्रों में अपने आप में हुआ बड़ा सकारात्मक परिवर्तन देखा है।इस समय हांगकांग में अर्थतंत्र बीते 20 वर्षों में सर्वोच्च स्तर पर है,सामाजिक वातावरण सामंजस्यपूर्ण हैं और जनजीवन में सुधार हो रहा है तथा अंतर्राष्ट्रीय स्पर्द्धा-शक्ति बनी हुई है।लेकिन इतनी सफलता पाना बेरोकटोक नहीं रहा।वर्ष 1997 में उत्पन्न एशियाई वित्तीय संकट और वर्ष 2003 हुई सार्स विपत्ति ने हांगकांग की अर्थव्यवस्था को लगभग बर्बादी के समीप ला दिया।चाहे आर्थिक तौर पर हो या सामाजिक तौर पर, उस समय हांगकांग को भारी कठिन परीक्षाओं का सामना करना पड़ा।श्री जंग ने कहा कि इन कठिनाइयों को बेशक हांगकांग द्वारा दूर किया गया है और परीक्षाओं में उतीर्ण होकर हांगकांग कहीं अधिक परिपक्कव हो गया है।उन के अनुसार एशियाई वित्तीय संकट के बाद हांगकांग के वित्तीय बाजार का समग्र स्तर बहुत बढ गया है।सभी तरह के माल-बाजार और स्टोक बाजार को लेकर निगरानी-व्यवस्था में सख्ती लाई गई है।सार्स-विपत्ति ने तो हांगकांग को ऐसा एक मौका दिलाया कि हांगकांग में चिकित्सा व स्वास्थ्य का स्तर और सार्स से निपटने की क्षमता बहुत बढ गई।समूचे चिकित्सा-प्रणाली परिपूर्ण हो गई।

श्री जंग ईँ-छ्वान ने बल देकर कहा कि पिछले 10 वर्षों में हांगकांग द्वारा प्राप्त सभी उपलब्धियों के पीछे केंद्र सरकार और भीतरी इलाके की जनता का जोरदार समर्थन है।इसलिए हांगकांगवासियों में हांगकांग को चीन का एक अंग मानने की भावना प्रगाढ़ होती चली जा रही है।श्री जंग ईं-छवान ने कहाः

"हांगकांग के प्रति केंद्र सरकार की निस्वार्थ नीति से हम बहुत प्रभावित हैं और इस की खूब सराहना करते हैं।वित्तीय संकट और सार्स के प्रकोप के हांगकांग पर प्रहार करने के समय केंद्र सरकार ने हमें बड़ा समर्थन दिया।हांगकांगवासी देश में हुई प्रगति और विकास के लिए गौरव महसूस करते हैं।"

एशिया प्रशांत क्षेत्र में वित्त,जहाजरानी और व्यापार के एक केंद्र के नाते हांगकांग चीन के भीतरी इलाके के उद्यमों के लिए विदेशों से संपर्क साधने का एक प्रमुख मंच रहा है।अंतर्राष्ट्रीय अर्थतंत्र से चीन के भीतरी इलाके के अर्थतंत्र को जो़ड़ने में हांगकांग किस तरह से अपनी भूमिका जारी रखेगा? श्री जंग ने विचार व्यक्त किया कि हांगकांग में भावी विकास संबंधी परियोजनाओं पर अमल करने के दौरान इस बात को ध्यान में रखा जाना चाहिए कि हांगकांग और देश का भीतरी इलाका साथ-साथ जीत सके।उन का कहना हैः

"हांगकांग के विकास के लिए जो परियोजना शुरू की जाती है,समान जीत की प्राप्ति को महत्व दिया जनना ही है। इस से न केवल हांगकांग के,बल्कि देश के भीतरी इलाके के भी विकास को लाभ मिलेगा।विशेषकर यह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीन की स्पर्द्धा-शक्ति में नई मजबूती के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।"

श्री जंग ईं-छ्वान ने कहा कि देश के वर्तमान विकास ने हांगकांग को बड़ा मौका दिया है,खासकर केंद्र सरकार ने 11वीं राष्ट्रीय पंचवर्षीय योजना में स्पष्ट रूप से तय किया है कि वह हांगकांग को वित्त,व्यापार और जहाजरानी के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय केंद्र के रूप में समर्थन देती रहेगी।इस से हांगकांग के वरीयता वाले उद्योग और देश के विकास में हांगकांग की अहम भूमिका को सकारात्मक जताया गया है।हांगकांग के भविष्य की चर्चा करते हुए श्री जंग ने कहाः

"आने वाले 5 वर्षों के काम के लिए हम ने एक कार्यक्रम बनाया है,जिस में करीब 200 ठोस नीतिगत उपाय पेश किए गए हैं।हम उन्हें एक के बाद एक अमल में लाने की कोशिश करेंगे।मुझे विश्वास है कि आगामी 5 वर्षों में हांगकांग सरकार पुरानी चुनौतियों से जुझते हुए नए कार्यक्रम को सफल बनाएगी"