• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-21 11:25:28    
मातृभूमि की गोद में वापसी के पिछले दस सालों में हांगकांग का स्वस्थ आर्थिक विकास साकार

cri

एशियाई प्रशांत क्षेत्र में एक अहम वित्त , व्यापार व जहाजरानी केंद्र होने के नाते पिछले दस सालों में हांगकांग का आर्थिक विकास ध्यानाकर्षक रहा है । मातृभूमि की गोद में वापसी के पिछले दस सालों में हांगकांग की मौजूदा आर्थिक स्थिति और भावी विकास के संदर्भ में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के संवाददाता ने हाल में हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र के वित्त विभाग के डायरेक्टर श्री हेनरी थांग इंग येन से इंटरव्यू लिया ।

श्री श्री हेनरी थांग इंग येन ने बातचीत में कहा कि 1997 में मातृभूमि की गोद में वापसी होने के बाद हांगकांग ने केंद्र सरकार के पुरजोर समर्थन और हांगकांग वासियों के समान प्रयासों तथा एक अरब 30 करोड़ देशबंधुओं की सहायता के जरिये आर्थिक पुनरूत्थान साकार कर लिया है ।

उन का कहना है कि पिछले तीन सालों में हांगकांग के आर्थिक विकास में औसतन वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत बनी हुई है , यह एक परवान होने वाली आर्थिक व्यवस्था के लिये असाधारण उपलब्धि है । जब मैं ने अगस्त 2003 में वित्त विभाग के डायरेक्टर का पद संभाला था , तो उस समय की बेरोजगारी दर 8.6 प्रतिशत थी , जो एक ऐतिहासिक रिकार्ड था , पर हाल में यह बेरोजगारी दर घटकर 4.3 प्रतिशत तक पहुंच गयी , जो पिछले पांच सालों में सब से निम्नतम है ।

लेकिन पिछले दस सालों में हांगकांग के विकास के असाधारण रास्ते पर बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है । श्री श्री हेनरी थांग इंग येन ने कहा कि पिछले दस सालों में हांगकांग के आर्थिक विकास के सामने सब से बड़ी चुनौती एशियाई वित्तीय संकट ही थी । इस चुनौति के मुकाबले के लिये हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र की सरकार एक तरफ हांगकांग वासियों और सरकार के कार्यों पर भरोसा रखकर सामने खड़ी चुनौतियों का धर्य से मुकाबला करने में संलग्न थी , दूसरी तरफ सरकार ने विभिन्न जगतों के गण्य मान्य व्यक्तियों से व्यापक परामर्श करने के आधार पर वित्त बाजार को स्थिर बरकरार रखने और जन जीवन को सुधारने के लिये एक सार्थक बजट प्रस्ताव पेश किया है ।

हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र की सरकार के अपने आप के प्रयास को छोड़कर उन्हों ने केंद्र सरकार के समर्थन का खास उल्लेख किया । उन का कहना है इस दौरान केंद्र सरकार और हांगकांग के साथ और घनिष्ट आर्थिक व व्यापारिक संबंध बनाये रखने के बारे में भीतरी क्षेत्र और हांगकांग का बंदोबस्त संपन्न किया है , इसी बंदोबस्त के जरिये हम आपसी मुक्त व्यापार को बढाने के लिये भीतरी क्षेत्र के पर्यटकों को हांगकांग का भ्रमण करने के लिये प्रोत्साहन दे सकते हैं ।

श्री हेनरी थांग इंग येन का विचार है कि हांगकांग के प्रति केंद्र सरकार का पुरजोर समर्थन और हांगकांग का आर्थिक विकास व भीतरी क्षेत्र का आर्थिक विकास एक दूसरे से जुड़ा हुआ है । इसलिये हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र की सरकार अपने हरेक प्रस्ताव में मात्र हांगकांग के हितों को ध्यान में रखने के बजाये देश के हितों का ख्याल भी रखती है । उन का मानना है कि हांगकांग के भावी विकास को देश के विकास के लिये योगदान करना ही चाहिये ।

श्री हेनरी थांग इंग येन ने कहा कि ऊंची वृद्धि दर बरकरार रहने से एक बाजार आर्थिक व्यवस्था पर मुद्रास्फिति जैसे अनेक प्रकार के दबाव पड़ सकते हैं । अतः हम लम्बे अर्से से इतनी ऊंची वृद्धि बनाये रखना नहीं चाहते । यदि हम दीर्घकालिक काल में वृद्धि दर चार या पांच प्रतिशत और मुद्रास्फीति दर आम तौर पर दो प्रतिशत तक बनाये रखने में सफल होंगे , तो वह एक बहुत स्वस्थ आर्थिक व्यवस्था ही होगी ।

डायरेक्टर हेनरी थांग इंग येन ने कहा कि हांगकांग के अर्थतंत्र के अनवरत विकास को कैसे बरकरार रखना एक मुख्य कुंजीभूत सवाल है । हांगकांग के लिये यह जरूरी है कि एक तरफ मातृभूमि का साथ कैसे देने पर सोच विचार किया जाये , जबकि दूसरी तरफ अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शित कर समान जीत के लिये भीतरी क्षेत्र के सुयोग्य व्यक्तियों का किस तरह प्रयोग करने पर विचार किया जाये ।