राकेशः चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।
ललिताः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं। पी. ओ. बॉक्स. न0 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं। पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।
राकेशः और दूसरा पता है, चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021। यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn।
ललिताः हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn। हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।
राकेशः यह एक पत्र मेरे पास है यंग स्टार रेडियो क्लब, गांव भकरोई, मथुरा, यू. पी. से। और इसे भेजा है श्री राजेश, किशोर कुमार, हरीश, मन्तोष, संतोष, संजय, महेंद्र, श्यामवीर और इन के साथियों ने। इन सब ने अपनी पसंद का यह गीत सुनने की फरमाइश की है।
ललिताः हम इन की फरमाइश जरूर पूरी करेंगे। लीजिए लता और मुकेश की आवाज में यह गीत।
राकेशः इसी गीत को सुनने की फरमाइश की थी हाऊसिंग बोर्ड सैक्टर 15 हिसार से चंद्र भान ढिंढोरिया, श्रीमती सुनीता ढिंढोरिया, प्रीति ढिंढोरिया और गुंजन ढिंढोरिया।
|