• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-21 13:02:42    
लोक खेलकूद गतिविधि बड़ी तादाद में देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेती है

cri

प्रिय दोस्तो , आप मध्य चीन स्थित च्यांग शी प्रांत की ची आन कांऊटी के ग्रामीण दौरे पर गये थे । इस अनोखे ग्रामीण दौरे के दौरान आप ने खेतीबाड़ी करने और ड्रेगन नाव प्रतियोगिता का ही मजा भी ले लिया , तो आज हम फिर इसी ग्रामीण दौरे पर जा रहे हैं ।

च्यू चओ द्वीप की 80 प्रतिशत भूमि पर आदिम जंगल और संतरे का बागान है । इस द्वीप के घेरे में 3.5 किलोमीटर लम्बा समुद्री-तट भी है , इस समुद्री-तट की रेत सफेद और बहुत सूक्ष्म और मुलायम है , यह स्थल प्राकृतिक मीठे पानी का रेतीला स्वीमिंग पुल माना जाता है । पर्यटक च्यू चओ द्वीप से नाव पर सवार होकर पश्चिम की ओर जा कर एक 800 वर्ष प्राचीन जनरल मंच के खण्डहर पहुंच सकते हैं । इस मंच से पुराने जमाने में जनरल सैनिकों का नेतृत्व कर मार्च अभियान के लिये प्रस्थान करते थे । फिर नदी से नीचे जाकर एक तांबा पात्र म्युजियम पहुंच सकते हैं , इस म्युजियम में तीन हजार सात सौ वर्ष पुराने तांबे के पात्र प्रदर्शित हैं । जबकि नदी के उत्तर में मशहूर तीन झीलों वाला प्राचीन कस्बा स्थित है । इस प्राचीन कस्बे में उत्पादित लाल पोशाक वाले संतरे बहुत विख्यात हैं । ऐसी किस्म वाले संतरे मीठे ही नहीं , इन का छिलका भी बहुत पतला होता है । चीन के पुराने जमाने में यह रसदार फल विशेष तौर पर शाही परिवार को भेंट किया जाता था । अब हर अक्तूबर माह में जब पके संतरे पेड़ों पर लदे हुए दिखाई देते हैं , तो च्यू चओ गांव पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये बड़े धूमधाम से च्यू चओ का लाल संतरा उत्सव मनाया जाता है और पर्यटक ताजा फल चखने के साथ-साथ इन्हें तोड़ने का भी मजा ले सकते हैं ।

यही नहीं , च्यू चओं गांव में ड्रेगन नाव प्रतियोगिता की परम्परा भी बनी हुई है । मौके पर यह लोक खेलकूद गतिविधि बड़ी तादाद में देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेती है । इस गतिविधि में नाविक लम्बे ड्रेगन वाली नाव चलाकर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। उत्तरी चीन के मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश से आये पर्यटक कुंग च्येन य्यू ने अभी-अभी ड्रेगन नाव प्रतियोगिता में भाग लिया है , उन्हों ने बड़ी खुशी से अपना अनुभव बताते हुए कहा कि हमारे मंगोलियाई घास मैदान पर इतना ज्यादा दिलचस्प खेती का काम नहीं है ,खासकर ड्रेगन नाव प्रतियोगिता देखी नहीं जा सकती , मैं बहुत खुश हूं ।

पर्यटकों को च्यू चओ गांव में न सिर्फ धान लगाने , बांस के अंकुर काटने और फल तोड़ने का मौका मिलता है , बल्कि गीत-प्रतियोगिता और दीप मेले में भी वे भाग ले सकते हैं , साथ ही स्थानीय शादी व्याह , पिकनिक जैसी रूचिकर सांसारिक गतिविधियों का आनन्द भी उठा सकते हैं ।

अरे माइक , जल्दी आओ , मेरी मदद करो , ली ना ने तो मुझे पीछे छोड़ दिया है । दोस्त , क्या देखना है , जल्दी आइये । यह खेल बहुत मजेदार है , आप को अच्छा लगेगा।

कनाडा से आये पर्यटक एरिक क्लिप बड़ी खुशी से खेल रहे थे , वे कृषि का काम करते हुए अपने दोस्तों को बुला रहे थे । अब चीनी पर्यटकों के अतिरिक्त अधिकाधिक विदेशी पर्यटक भी च्यांगशी प्रांत की ची आन कांऊटी के आसपास ग्रामीण दौरे पर आना पसंद करते हैं । 

असल में ची आन कांऊटी में मेइ फो और च्यूओ गांव देखने लायक हैं , यहां और बहुत से ग्रामीण प्राकृतिक दृश्य और पुराने ऐतिहासिक अवशेष उपलब्ध भी हैं । पर्यटक यहां पर विविधतापूर्ण ग्रामीण गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ प्राचीन सीधी सादी स्वाभाविक ग्रामीण जीवन शैली से भी प्रभावित हो सकते हैं ।