
तिब्बत के दूसरे नामछो अंतरराष्ट्रीय पैदल यात्रा सम्मेलन की संयोजक कमेटी ने 19 तारीख को देशी व विदेशी पैदल यात्रा प्रेमियों को आगामी 4 से 10 अगस्त तक होने वाले पैदल यात्रा सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है ।
सम्मेलन में भाग लेने वाले यात्री तिब्बत की राजधानी ल्हासा स्थित पोताला महल से पैदल रवाना हो कर उत्तर तिब्बत की पवित्र झील नामछो तक पहुंचेंगे । इस दौरान उन्हें हर रोज़ दस से पंद्रह किलोमीटर पैदल चलना है और 5200 मीटर ऊंचे न्येनछिंग थांगकुला पर्वत को पार करना है ।
नामछो झील तिब्बत के तीन बड़ी पवित्र झीलों में से एक है, जो समुद्र की सतह से 4718 मीटर ऊंचाई पर स्थित है । यह विश्व में एक हज़ार वर्गकिलोमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल वाली झीलों में एक ऐसी झील है, जो समुद्र की सतह से सबसे ऊंचाई पर है । प्रथम नामछो पैदल यात्रा सम्मेलन गत वर्ष के सितम्बर में आयोजित हुआ था।
|