चीनी सूचना व्यवसाय मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2010 तक चीन के सभी कस्बों में इंटरनेट के लिए ब्रोड बैंड सुविधाजनक होगा। नवीनतम आकंड़े दिखाते हैं कि चीन में इंटरनेट प्रयोगकर्त्ताओं की आबादी 14 करोड़ 40 अरब तक पहुंची है,जिस में से 9 करोड़ 70 अरब लोग ब्रोड बैंड के जरिए इंटरनेट का उपभोग करते हैं।आर्थिक व सामाजिक विकास में असंतुलन के कारण पूर्वी इलाके और पश्चिमी इलाके के बीच,शहरों और गांवों के बीच इस क्षेत्र में अपेक्षाकृत बड़ा अन्तर मौजूद है।पिछले साल के अंत तक चीन के शहरवासियों और गांववासियों में इंटरनेट की लोकप्रियता-दर क्रमशः20.2 प्रतिशत और 3.1 प्रतिशत रही। सूत्रों के अनुसार चीन सरकार ने गत वर्ष यह योजना बनाई कि देश के प्रशासनिक गांवों और शहरों एवं कस्बों के सामुदियाक क्षेत्रों में इंटरनेट की मुफ्त या सस्ती सुविधा दिलाने वाले सार्वजनिक केंद्र कायम किए जाएंगे,ताकि ई प्रशासन,शिक्षा-प्रशिक्षण,चिकित्सा- स्वास्थ्य और बुजुर्गों की सेवा से जुड़ी सूचनाएं उपलब्ध करायी जा सके।आइंदे चीन अपने ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट के लिए ब्रोड बैंड के निर्माण में गति लाएगा साथ ही सूचनाओं की सुरक्षा के लिए परिपूर्ण प्रणाली कायम करेगा।
|