चीन सारे देश की शक्ति का प्रयोग करके, विभिन्न पक्षों की बुद्धि इकट्ठा करके और विभिन्न संसाधन का प्रबंध करके अच्छी तरह से पेइचिंग ऑलंपियाड के सुरक्षा कार्य करेगा, और ऑलंपियाड के सफलतापूर्वक आयोजन को सुनिश्चित करेगा।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य श्री लूओ कांग ने 19 तारीख को पेइचिंग में आयोजित तीसरे राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी कार्य सम्मेलन में उक्त बातें कहीं।
उन्होंने संबंधित पक्षों से आतंकवादी विरोधी कार्यों में संचालन व ताल-मेल करने की क्षमता और आपात स्थिति का समाधान करने की क्षमता को बढ़ाने, रोकथाम व प्रहार एक साथ करने, आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम करने की क्षमता को वास्तविकता से बढ़ाने, अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी सहयोग व्यवस्था की भूमिका पूरी तरह से अदा करने और अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी सहयोगों को मज़बूत करने का आग्रह किया।
उसी दिन चीन ने पेइचिंग में लंबी दीवार नामक आतंकवादी विरोधी अभ्यास किया। यह चीन द्वारा वर्ष 2008 ऑलंपिक की सुरक्षा की आवश्यकता के लिये आयोजित किया गया आतंकवादी विरोधी अभ्यास है।
|