मातृभूमि की गोद में वापसी के पिछले दस सालों में हांगकांग कठोरता का सामना करने , वित्तीय संकट व सार्स का सामना करने और आर्थिक ह्रास से आर्थिक पुनरुत्थान करने में सफल हुआ है , पिछले दस सालों में कुछ घटनाओं व हस्तियों ने इतिहास में अपना अमिट चिन्ह छोड़ दिये हैं । इसे ध्यान में रखकर तीन संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चयन गतिविधि का उद्देश्य है कि पिछले दस सालों में हांगकांग के लिये दूरगामी प्रभावशाली हस्तियों का चयन किया जाये ।
पता चला है कि यह चयन चार चरणों में बांटा जाएगा , प्रथम चरण है कि पिछले दस सालों के समाचार रिपोर्टों व संबंधित सामग्री के अनुसार राजनीतिक , आर्थिक व लोकतांत्रिक तीनों क्षेत्रों में हांगकांग पर दूरगामी प्रभाव डालने वाली घटनाओं व हस्तियों की नामसूची तैयार की जायेगी । दूसरे चरण में निर्णायक कमेटी के 59 से अधिक जगतों से आये निर्णायक उक्त नामसूची में शामिल सौ से ज्यादा उम्मीदवारों में से 20 का चुनाव करेंगे । तीसरे व चौथे दौरों में जनमत संग्रह के आधार पर बीस उम्मीदवारों में से असाधारण हस्तियां चुनी जायेंगी और परिणाम जून के अंतिम दस दिनों में घोषित होंगे ।
|