• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-20 09:44:06    
2006 में हांगकांग वासियों द्वारा भीतरी क्षेत्र में 26 अरब हांगकांग डालर का खर्चा

cri

हांगकांग विशेष प्रशासनीक क्षेत्र के सरकारी साख्यकि विभाग द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों से पता चला है कि हांगकांग वासियों ने 2006 में भीतरी क्षेत्र के दौरे पर कुल 26 अरब हांगकांग डालर का खर्चा किया है , जो 2005 से 8.9 प्रतिशत अधिक है , जिस में हरेक वासी के हिस्से में औसतन खर्चा 610 हांगकांग डालर है ।

आंकड़ों के अनुसार भीतरी क्षेत्र हांगकांग वासियों का मनपसंद गंतव्य स्थल है । भीतरी क्षेत्र के दौरे पर जाने वाले हांगकांग पर्यटकों की संख्या हांगकांग के कुल पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है , 1996 में पर्यटकों की संख्या 6 करोड़ 28 लाख थी , जो सभी पर्यटकों का 78 प्रतिशत था , 2006 में कुल 6 करोड़ 58 लाख थी , जो पर्यटकों की कुल संख्या का 87 प्रतिशत रहा , जिन में स्वतंत्र पर्यटकों की संख्या चार करोड़ 34 लाख है , जो कुल संख्या का 66 प्रतिशत है ।

अधिकतर स्वतंत्र पर्यटकों का गंतव्य स्थल क्वांगतुंग प्रांत ही है । गत वर्ष में कुल दो करोड़ 37 लाख हांगकांग वासी शन चन शहर के दौरे पर गये , जो कुल संख्या का 55 प्रतिशत है । क्वांगतुंग प्रांत के दूसरे क्षेत्रों के दौरे पर गये हांगकांग पर्यटकों की संख्या एक करोड़ 75 लाख है , जो कुल संख्या का 40 प्रतिशत है । जबकि क्वांगतुंग को छोड़कर दूसरे क्षेत्रों के दौरे पर गये हांगकांग वासियों की संख्या 230 है , जो कुल संख्या का 5 प्रतिशत है ।

अधिकतर हांगकांग वासी व्यक्तिगत रूप से क्वांगतुंग प्रांत का दौरा करना ज्यादा पसंद करते हैं , जबकि वे क्वांगतुंग के बाहर क्षेत्रों के दौरे पर ग्रुपों के रूप में जाते हैं ।