चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिंग कांग ने 19 तारीख को पेइचिंग में कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या संबंधी छह पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्ष वार्ता के पुनःआयोजन के समय पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
श्री छिंग कांग ने उसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समान दस्तावेज के अनुसार आरंभिक दौर की कार्यवाही समाप्त होने के बाद प्रतिनिधि मंडल के नेताओं का सम्मेलन आयोजित होना चाहिये। छह पक्षीय नेताओं का सम्मेलन आरंभिक दौर की कार्यवाही को अमल में लाने की गति से संबंधित है।
श्री छिंग कांग ने यह भी कहा कि चीनी प्रतिनिधि मंडल के नेता श्री वू डा वेइ ने 18 तारीख को अमरीकी प्रतिनिधि मंडल के नेता श्री हिल के साथ वार्ता की। दोनों आरंभिक दौर की कार्यवाही को अमल में लाने के लिये सकारात्मक कदम उठाने पर सहमत हैं।
|