चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिंग कांग ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन फिलिस्तीन के विभिन्न दलों से मुठभेड़ बंद करने और वार्ता व सलाह मशविरे के जरिये सवाल का समाधान करने की अपील करता है।
रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था के अध्यक्ष श्री अब्बास द्वारा नियुक्त आपात सरकार ने 17 तारीख को पद ग्रहण की शपथ ली। लेकिन हमास ने इस सरकार को गैरकानूनी बताया।
श्री छिंग कांग ने कहा कि चीन फिलिस्तीन की स्थित पर ध्यान दे रहा है। चीन सरकार श्री अब्बास व फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था के कानूनी स्थान का सम्मान करती है और फिलिस्तीन के विभिन्न दलों से मुठभेड़ बंद करने और वार्ता के जरिये सवाल का समाधान करने तथा फिलिस्तीनी जनता के मूल हितों की रक्षा करने की अपील करता है।
|