पेइचिंग ऑलंपियाड के आयोजन आयोग के एक अफसर ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि ऑलंपियाड के लिए मशाल लेने वाले स्वयंसेवकों के निर्वाचन की रस्म 23 तारीख को पेइचिंग में की जाएगी ।
26 अप्रैल को पेइचिंग ऑलंपियाड के मशाल रिले का मार्ग प्रकाशित हुआ । आगामी पेइचिंग ऑलंपियाड में तीन नये कीर्तिमान रखे जाएंगे यानि , मशाल लेने वाले स्वयंसेवकों की संख्या सब से अधिक होगी , मशाल का रिले करने वाला समय सब से लम्बा होगा और मशाल का हस्तांतरण करने की दूरी सब से लम्बी होगी । पेइचिंग ऑलंपियाड के मशाल लेने वाले स्वयंसेवकों की संख्या 21780 तक रहेगी , जबकि इस पहले के वर्ष 2000 के सिडनी ऑलंपियाड में 13300 और वर्ष 1996 के अटलांटा ऑलंपियाड में यह 13267 थी ।
|