• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-19 09:07:01    
युवाओं का जोशभरा नृत्य और अन्य गीत

cri

आज के इस कार्यक्रम में हम आप को "आकर्षण शक्ति "नामक संयुक्त गायन दल और इस दल द्वारा गाए गए सिन्च्यांग स्वायत प्रदेश के कुछ जातीय गीतों का परिचय देंगे।

"आकर्षण शक्ति "नामक संयुक्त गायन दल पिछली शताब्दी के नौंवे दशक में स्थापित हुआ था। यह चीन में सबसे अच्छे गायक गायिका समूहों में से एक है। इस दल में तीन गायिकाएं हैं, जिन के नाम हैं वांग इंग च, फान चू छिंग और तौ यंग। इन तीनों गायिकाओं ने बचपन से अच्छी तरह संगीत की शिक्षा ग्रहण की है। उन के पास संगीत की गहरी जानकारी है। कुछ ही वर्षों में उन की संगीत शैली ने संगीत की दुनिया में एक ऐसा ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया जो बहुत कम लोगों को मिलता है। अनेक म्यूज़िक कंपनियां उन के गीत-संगीत के प्रदर्शन के लिए या रिकॉर्डिंग के लिए अक्सर उन के इर्द-गिर्द चक्कर काटती रहती हैं।

गीत 1  घूंघट उठा कर मुंह दिखाओ

आइए, अब सुनें "आकर्षण शक्ति "संयुक्त गायन दल द्वारा गाया गया सिन्चांग वेवूर स्वायत प्रदेश का एक और जातीय गीत, जिस का शीर्षक है—घूंघट उठा कर मुंह दिखाओ ।

गीत के बोल हैं—घूंघट उठा कर मुझे अपनी भौंहे देखने दो। तुम्हारी भौंहे पतली तीखी और सुंदर हैं जैसे आकाश में चंद्रमा की चाप हो। घूंघट उठा कर मुझे अपनी आंखें देखने दो। तुम्हारी आंखें बहुत चमकदार और सुंदर हैं जैसे झील का स्वच्छ जल हो ।

"आकर्षण शक्ति "संयुक्त गायन दल ने जातीय लोक संगीत को संगीत की मुख्य धारा के साथ मिला कर संगीत की एक अपनी नई शैली विकसित की है जो एक साथ ही जातीयता का एहसास करवाती है, किंतु जातीयता की सीमाओं में बंधती नहीं, बल्कि उन्मुक्त आकाश की तरह बंधनहीन सीमाहीन क्षितिज के विस्तार की तरह श्रोता को अपनी विशाल, व्यापक आध्यत्मिक लय में ड़ुबो देती है। इस दल के द्वारा अनेक टी.वी धारावाहिकों के मुख्य गीत गाए गए हैं जो बहुत लोकप्रिय भी हुए हैं।

गीत 2  युवाओं का जोशभरा नृत्य

श्रोता दोस्तो, अब आप सुन रहे हैं "आकर्षण शक्ति " संयुक्त गायन दल द्वारा गाया गया सिंच्यांग वेवूर जातीय का एक अन्य गीत, जिस का शीर्षक है—युवाओं का जोशभरा नृत्य।

गीत की लय जोश और खुशी के उल्लास से भरपूर है और पूरे शरीर में थिरकन पैदा कर देती है।

गीत का विषय है—लोगों को यह बताना कि समय जल्दी से बीत रहा है, युवा लोगों को समय का ध्यान रखना चाहिए और जीवन के प्रति हमेशा आशाविन्त होना चाहिए।

गीत के बोल हैं—आज सूरज डूबा हुआ है किंतु कल फिर सुबह होगी तथा पूर्व दिशा में उजाला होगा। मुरझाने के बाद फूल फिर दुबारा अगले वर्ष खिलेंगे। सुंदर चिड़िया दूसरी जगह उड़ गई है। यौवन बीतने के बाद वापिस नहीं आएगा।

"आकर्षण शक्ति "संयुक्त गायन दल द्वारा गाए गए गीतों की विशेषता है कि उन्हें सुनने के बाद श्रोताओं के मन में शांति और खुशी का एहसास जगता है।

गीत 3  एक प्यारा गुलाब

श्रोता दोस्तो, अब हम सुन रहे हैं इस कार्यक्रम का अंतिम गीत, जिसका शीर्षक है—एक प्यारा गुलाब। प्यार का यह गीत सिन्च्यांग की कज्ज़क जाति का एक बहुत लोकप्रिय गीत है। इस गीत में सुन्दर लड़की एक गुलाब के रूप में दिखाई गई है। और प्रेमी-प्रेमिका का प्यार खिले हुए गुलाब की तरह अपनी खुशबू बिखेर रहा है।

गीत के बोल हैं—ओ, प्यारे गुलाब, जब मैं घोड़े पर बैठ कर शिकार करता हूं ,तुम पहाड़ के नीचे गीत गाती हो। यह गीत बहुत मधुर और जादू भरा है। उसे सुनते-सुनते मैं अपना रास्ता भूल गया हूं। और मैं पहाड़ पर से फिसल कर नीचे गिर गया हूं। तुम्हारी मधुर आवाज़ आकाश में गूंज रही है।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040