• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-18 10:51:28    
चीन के परोपकारी अमीर

cri

आज के तेज-रफ्तार वाले समय में जब मानवता लोभ और काम से पीड़ित है, अपने धन को समाज के कल्याण के लिए दान में देना एक अशाधारण बात बन गयी है। वास्तविकता यह है की चीन में आज कई सारे करोड़पति शिक्षा, समाज कल्याण, और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में ढेर सारा धन दान में दे रहे हैं।

 सन् 2007 के हुरुन रिपोर्ट के चीनी फिलेनथ्रोपिस्ट लिस्ट के अनुसार, जो ब्रिटेन के रुपर्ट हुगवर्फ के द्वारा संग्रहित किया गया है, चीन के प्रथम सौ सर्वाधिक धनवानों में तीस सन् 2006 में विशव के सौ सबसे अधिक दान करने लोगों में से थे। सन् 2005 के मुकाबले में सन् 2006 में बीस लोगों का इसाफा हुआ है।

चीन के लगभग सभी सर्वाधिक धनवान 100 लोग चेरिटी के लिए अपना योगदान देने में दिलचस्पी जाहिर की है। चीन में आज बेहतर नीति का एक माहौल होने के कारण लोग अपना चेरिटेबल कोष की स्थापना कर रहे हैं। पिछले वर्ष , यानि सन् 2006 में कुल मिला कर 10 बिलियन युआन की राशि जमा की गयी और इसमें 3.9 बिलियन युआन का योगदान चीन के सौ सबसे धनवान लोगों के द्वारा था। शनचन होटल के व्यापारी यु फंगनियन ने ही दो बिलियन का योगदान दिया। उनके योगदान से 100, 000 लोगों के आँखों से संबंध कैटेरेक्ट ओपरेशन के लिए उपयोग किया गया। निउ कनशंग, जो मंगनिउ ग्रुप के अध्यक्ष है, ने यह ऐलान किया की वे अपने कंपनि के सभी शेयर सन् 2005 में स्थापित एक चेरिटेबल फ़ंड को दान में दे देंगे। करोड़पति आमतौर पर अपने आर्थिक सफलताओं के लिए काफी प्रख्यात होते हैं।

जब भी उनका नाम फ़ोर्ब्स मैगेजीन जैसे सम्मानजनक मैगेजीन में सर्वाधिक सफलता पाने वाले व्यापारियों के सूचि में उनका नाम होता हैं तो उनका नाम काफी मशहूर हो जाता है। लेकिन जब सफल व्यापारी जब जन कल्याण के लिए और समाज सेवा के लिए अपना धन देते हैं तो इससे कई लोगों का जीवनोद्धार होता हैं और इससे समाज में दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। वारन बफ़े , जो विशव के दूसरे सबसे अधिक धनवान हैं, पिछले वर्ष एक अभूतपूर्व घोषणा की कि वे विशव के सबसे अधिक धनवान के द्वारा स्थापित फ़ाउंडेशन, यानि एक चैरिटेबल कोष में 37 बिलियन अमेरिकी डालर का योगदान देंगे। विशव विख्यात फ़ोरचुन मैगेजीन के अनुसार, वारन बफ़े का कुल धनराशि का मूल्य कुछ 44 बिलियन अमेरिकी डालर हैं और उनके बर्कशायर हैथवे के स्टाक में से 85 प्रतिशत धन उन्होंने पांच फाउंडेशनों को भेंट में दे दिया।

 अमेरिका के इतिहास में इतने सारे धन का समाज कल्याण के लिए योगदान देना एक अभूतपूर्व घटना माना जा रहा है। बफ़े का मानना है की अपने बच्चों को अधिक पैसे और धन देना एक उपहार नहीं बल्कि बोझ है।

 उनके अनुसार, एक धनी व्यक्ति को अपने बच्चों के लिए उतना ही धन छोड़ना चाहिए जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सके। चीन की सरकार के ऊपर यह जिम्मेदारी है की एक बेहतर सामाजिक और कर व्यवस्था लागू करे जिससे परोपकारता को बढ़ावा और प्रोत्साहन मिले।