चीन के विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष 2007 के ऊर्जा-किफायत सप्ताह का आयोजन हाल ही में हुआ है।इस दौरान हुई संबद्ध गतिविधियों में कामयाबियां हासिल हुई हैं।
गत 10 से 16 जून तक चीन में अपने तरह का 17वीं ऊर्जा किफायत सप्ताह का आयोजन हुआ।ऊर्जा की किफायत,प्रदूषण-उत्सर्जन में कमी औऱ वैज्ञानिक विकास विषयक इस आयोजन के दौरान सरकारी संस्थाओं से लेकर उद्यमों और स्कूलों तक ने सक्रिए रूप से भाग लिया।उन्हों ने ऊर्जा की किफायत संबंधी जानकारियों के प्रचार-प्रसार,संबद्ध विज्ञान व तकनीकों एवं ऊर्जा की कम खपत वाले उत्पादों की प्रदर्शियों जैसे गतिविधियां चलाईं।
चीनी राजकीय विकास व सुधार आयोग के एक पदाधिकारी ने कहा कि आइंदे चीन में ऊर्जा किफायत सप्ताह के अवसर पर आम लोगों में संसाधनों के प्रति चेतना और ऊर्जा की किफायत वाले विचार बढाने के लिए संबंधित जानकारियों के प्रचार-प्रसार में तेजी लाई जाएगी और ऊर्जा की किफायत को पूरे समाज की समान कार्यवाही बनाया जाएगा।
|