
चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की रिपोर्ट के अनुसार 16 तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में प्रविष्ठ हांगकांग के स्वास्थ्य एक्सप्रेस ने तिब्बती मोतियाबिन्द रोगियों का मुफ्त इलाज करना शुरू किया । इस के बाद के एक महीने से ज्यादा समय में तिब्बत के एक हज़ार से अधिक मोतियाबिन्द रोगियों को इस काम से फायदा मिलेगा ।
स्वास्थ्य एक्सप्रेस वर्ष 1997 में हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी के वक्त हांगकांग वासियों द्वारा चंदे के रूप में भीतरी इलाके की जनता को प्रदत्त परोपकारी उपहार है । यह चीन में प्रथम ऐसी गाड़ी है, जो विशेष तौर पर परोपकारी चिकित्सीय गतिविधि करती है और विशेष तौर पर दूर दराज व गरीब क्षेत्र में रहने वाले मोतियाबिन्द रोगियों का मुफ्त इलाज करती है ।
पता चला है कि छिंगहाई तिब्बत पठार में कम ऑक्सिजन और सूर्य की तेज़ धूप से ग्रस्त होने के कारण अन्य स्थानों से ज्यादा मोतियाबिन्द के रोगी हैं, हर वर्ष करीब पांच हज़ार तिब्बती लोग इस रोग से नेत्र की ज्योति खो बैठते हैं ।

|