चीन के प्रथम अंतरिक्ष यात्री , चीनी अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण केंद्र के उप प्रधान श्री यांग ली वेई ने हाल में कहा कि चीनी अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरिक्ष स्टेशनों में प्रवेश करने में सिर्फ समय का सवाल है । सोलहवें अंतरिक्ष में मानव अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी'में भाग ले रहे श्री यांग ली वेई ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि अंतरिक्ष का सर्वेक्षण करना मानव का समान कार्य है । अंतरिक्ष स्टेशन में प्रविष्ट कर काम करना विभिन्न देशों के अंतरिक्ष कार्यक्रताओं की समान अभिलाषा है । आशा है कि विभिन्न देशों के अंतरिक्षयानों को समान रुप से जोड़ने वाला मापदंड उपलब्ध होगा , जो विभिन्न देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग में मददगार हो । ऐसा मापदंड पाने के बाद चीन का अंतरिक्षयान भी न सिर्फ अंतरिक्ष स्टेशन , बल्कि दूसरे देशों के अंतरिक्षयानों के साथ जुड़ सकेगा ।
|