• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-15 15:56:11    
हांगकांग में ओलिंपिक एक्वेस्ट्रिएन प्रतियोगिता के लिए तैयारी सक्रिय

cri

2008 पेइचिंग ओलिंपिक प्रतियोगिता का एक्वेस्ट्रिएन यानी घुड़दौड़ मैच पेइचिंग से तीन हजार किलोमीट दूर हांगकांग में आयोजित होगा। फिलहाल इस मैच के लिए तैयारी का काम वहां जोरों पर चल रहा है और एक्वेरिस्ट्रिएन मैच के मैदान का निर्माण भी अंतिम दौर में हो रहा है ।

संगरोध काम की सुविधा के लिए वर्ष 2005 के जुलाई में अन्तरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी ने यह निर्णय लिया था कि पेइचिंग ओलिंपियाड का एक्वेस्ट्रिएन मैच हांगकांग में आयोजित होगा । यो हांगकांग में पहले ही घुड़दौड़ मैच की अच्छी परम्परा चलती आयी है और इस काम में कार्यरत अनुभवी पेशेवर कर्मचारियों की तादादा है । फिर भी तीन साल की अल्प अवधि में ओलिंपिक एक्वेस्ट्रिएन इवेंट के सफल आयोजन के लिए उस के सामने कड़ी चुनौति है ।

हांगकांग जॉक्खी क्लब के कार्य विकास विभाग के महा निरीक्षक श्री किम . माक ने माना है कि पेइचिंग ओलिंपिक के एक्वेस्ट्रिएन मैच का कार्य संभालने पर हमें बड़ी खुशी हुई है और भारी दबाव भी मसहूस हुआ । आने वाले अगस्त में मैच के तैयारी काम की जांच परीक्षा होगी , अब उन्हें हांगकांग के तैयारी की सफलता पर बड़ा गर्व लगा है । उन का कहना हैः

जल्द ही हांगकांग के एक्वेस्ट्रिएन मैच के तैयारी काम की जांच परीक्षा की जाएगी , मैच के लिए यहां के मैदान व स्थल पूर्व योजना के मुताबित बनाये जा चुके हैं , जिन में दो सौ एयरकंडीशन युक्त अश्वशालाओं का निर्माण भी शीघ्र ही पूरा होगा और अश्व क्लीनिक का आंतरिक सजावट हो रहा है और दस से ज्यादा ट्रेनिंग मैदान भी तैयार हो चुके हैं । हम जांच परीक्षा पर पूरे अश्वस्त हैं ।

हांगकांग के ओलिंपिक एक्वेस्ट्रिएन मैच के स्थल हांगकांग के शाथ्येन इलाके में स्थित हांगकांग स्पोर्टस् कालेज और फेनलिंग के हांगकांग गोल्फ संघ में हैं । शाथ्येन के मैच मैदान में ड्रेस्साग और जोम्पिंग स्पर्धाएं होंगी और फेनलिंग मैच मैदान में घुड़दौड़ की प्रतिस्पर्धा होगी । शाथ्येन एक्वेस्ट्रिएन मैदान सब से विशाल है , जहां 18 हजार दर्शकों के लिए प्रमुख मैदान , 13 ड्रेस्साग व जोम्पिंग ट्रेनिंग स्थल , 270 एयरकंडीशन युक्त अश्वशालाएं तथा विश्व की समुन्नत अश्व चिकित्सालय तथा टेस्ट कार्यालय हैं । यहां सभी संस्थापनों का निर्माण अंतिम दौर में दाखिल हो गया है और सिर्फ कुछ सड़कों व सौंदर्य दृश्यों का निर्माण और अन्दरूनी सजावट का काम बाकी है ।आगामी अगस्त माह में ओलिंपिक एक्वेस्ट्रिएन टेस्ट मैच के आयोजन के समय यह मैदान जोक्खी क्लब से ओलिंपिक एक्वेस्ट्रिएन इवंट के जिम्मेदार हांगकांग ओलिंपिक एक्वेस्ट्रिएन खेल कंपनी लिमिटेड को सौंपा जाएगा । कंपनी के सी .ई .ओ लाम वू क्वांग के विचार में एक्वेस्ट्रिएन इवंट ओलिंपियाड के सभी 28 खेलों में सब से जटिल इवंट है ।

उन्हों ने कहा कि एक्वेस्ट्रिएन खेल में खिलाड़ियों के अलावा घोड़ों की हिस्सेदारी होती है । पशु से जुड़े खेल का आयोजन करना कोई आसान काम नहीं है । उन की कंपनी में केवल अस्सी लोग हैं और वे हर हफ्ते में छै दिन और रोज 12 घंटे तक काम करते आए हैं । कंपनी के प्रमुख अधिकारी पेइचिंग और हांगकांग के बीच खेल से संबंधित विभिन्न संस्थाओं के साथ तालमेल बिठाने के लिए विमान से उड़ने आते जाते हैं । श्री लाम का अनुभव है कि यह काम चुनौतियों से भरा हुआ है , लेकिन अब सभी काम सुचारू से चल रहा है और उन्हें बड़ा कामयाब महसूस हुआ ।

ओलिंपियाड के मुख्य स्थल पेइचिंग से दूर रहने पर कुछ लोगों की चिंता के प्रति श्री लाम ने कहाः

मुझे लगता है कि हांगकांग में या पेइचिंग में हो, अथवा देश के अन्य शहरों में , हांगकांग में एक्वेस्ट्रिएन इवंट के आयोजन में सभी की बड़ी रूचि है । यूरोप , अमरीका और ओस्ट्रेलिया से बहुत से घुड़दौड़ के प्रेमी दर्शक आएंगे , यहां घुड़दौड़ का मजा लेने के बाद वे पेइचिंग में अन्य खेलों का दर्शन करने जाएंगे । यह बहुत सुविधाजनक है ।

हांगकांग की मातृभूमि में वापसी की दसवीं वर्षगांठ के सुअवसर पर एक्वेस्ट्रिएन के लिए हांगकांग की तैयारी पूरी हो गयी है । विश्व के बहुत से दोस्त हांगकांग आएंगे । श्री जङ छङ जी एक स्वयंसेवक है , उन्हों ने अपने साथियों की ओर से विश्व के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के दोस्तों को न्याता देते हुए कहाः

हम आप लोगों को घुड़दौड़ देखने के लिए आमंत्रित करेंगे और यहां आप को हांगकांग वासियों का मेहमाननवाजी महसूस कर सकेंगे , चीनी राष्ट्र की अद्भुत संस्कृति को नजदीक से देख सकेंगे और साझी दुनिया व साझा सपना वाला आदर्श भाव विकसित कर सकेंगे ।