• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-14 20:13:38    
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि छै पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्ष वार्ता को शीघ्र ही पुन आयोजित करने का इच्छुक है

cri

चीनी विदेश मंत्रलाय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 14 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छै पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्ष वार्ता को शीघ्र ही पुनः आयोजित करने का इच्छुक है । चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष के साथ घनिष्ठ संपर्क व सलाह मशविरे कर वार्ता की बहाली की तिथि पर विचार विमर्श करेगा ।

अमरीका के सहायक विदेश मंत्री, छह पक्षीय वार्ता के अमरीकी प्रतिनिधि मंडल के नेता हिल ने 13 तारीख को वाशिंग्टन में कहा कि जनवादी कोरिया के बेन्को डेल्टा एशिया में सील की गयी 2 करोड़ 50 लाख अमरीकी डॉलर धनराशि का सवाल जल्द ही हल किया जा सकेगा। अमरीकी मीडिया ने 11 तारीख को कहा कि रूस ने जनवादी कोरिया की सील की गयी पूंजी के स्थानांतरण सवाल पर अमरीकी सरकार के साथ वार्ता की है। रूस का दूर पूर्व वाणिज्य बैंक जनवादी कोरिया की सील की गयी पूंजी को स्वीकार करने पर राजी हो गया है। संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए श्री छिन कांग ने कहा कि चीन ने जनवादी कोरिया की सील की गई पूंजी के सवाल के समाधान के लिए छै पक्षीय वार्ता के संबंधित पक्ष द्वारा की गई कोशिशों पर ध्यान दिया और आशा है कि ऐसी कोशिश से शीघ्र ही सफलता प्राप्त होगी ।

श्री छिन कांग ने कहा कि अब तक कठिनाइयां मौजूद होने के बावजूद विभिन्न पक्षों द्वारा कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए दिए गए वचन और रूख का कोई परिवर्तन नहीं आया ।