चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 14 तारीख को पेइचिंग में पत्रकार सम्मेलन में कहा कि चीन संबंधित देशों के साथ ऑलम्पिक सुरक्षा पहलु में आदान-प्रदान व सहयोग को प्रगाढ़ करने का इच्छुक है।
श्री छिंगकांग ने कहा कि 2008 ऑलम्पिक के दौरान , बहुत से विदेशी प्रतिनिधि मंडल व खिलाड़ी खेल में भाग लेने आएंगे। इस के साथ बहुत से विदेशी सरकारों व विभिन्न जगतों के जाने-माने लोग चीन में ऑलम्पिक देखने या पर्यटन करने आएंगे। सफलतापूर्ण ऑलम्पिक का आयोजन करने का एक महत्वपूर्ण द्योतक ऑलम्पिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। अतः चीन इस पहलु में संबंधित देशों के साथ आदान-प्रदान व सहयोग को प्रगाढ़ करने की आशा करता है।
श्री छिंगकांग ने यह भी जानकारी दी कि इस महीने की 14 से 15 तारीख तक पेइचिंग में छठी चीन-अमरीका कानून कार्यान्वयन सहयोग संयुक्त संपर्क दल की बैठक का आयोजन किया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से भ्रष्टाचार विरोध, आतंक विरोध, वेबसाइट अपराध, फरार व सीमापार अपराध, बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण व न्यायिक सहायता आदि विषय शामिल किए जाएगें ।
|