चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 14 तारीख को पेइचिंग में एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमरीकी पक्ष को चीनी पक्ष के साथ उचित ढंग से चीन-अमरीका आर्थिक व्यापार संबंध में उत्पन्न झगड़ों का निपटारा करना चाहिए , आर्थिक व्यापार सवाल का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, और न ही दबाव के जरिए सवाल के समाधान के मार्ग की खोज करनी चाहिए।
सूत्रों के अनुसार, अमरीकी सीनेट ने 10 तारीख को चीनी उत्पादों के आयात पर चुंगी कर बढ़ाने का एक विधायक पेश किया था।
श्री छिंगकांग ने इस पर उक्त टिप्णणी करते हुए यह भी कहा कि चीनी पक्ष आशा करता है कि अमरीकी पक्ष को रणनीति की ऊंची दृष्टि से चीन और अमरीका के बीच के आर्थिक व्यापार संबंध के स्वस्थ व स्थिर विकास के बड़े महत्व को समझना चाहिए। दोनों पक्षों को समानता से सलाह मश्विरे करके उचित ढंग से चीन-अमरीका के आर्थिक व्यापार संबंध के विकास के दौरान मौजूद समस्याओं का हल करना चाहिए।
|