हांगकांग एक विश्वविख्यात पर्यटन नगर है , वर्ष 1997 में हांगकांग की मातृभूमि में वापसी के बाद देश के भीतरी इलाकों से हांगकांग घूमने आए पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है , जिस से हांगकांग के पर्यटन उद्योग का तेज विकास हुआ और आर्थिक विकास में नये खून का संचार हो गया।
वर्तमान में चीन के भीतरी इलाकों से हांगकांग की यात्रा करने के लिए व्यक्तिगत टुरिस्ट पैकेज काफी लोकप्रिय है . सप्ताहांत के दो तीन दिन के दौरान देश के भीतरी इलाके के लोग व्यक्तिगत रूप से हांगकांग की यात्रा करने जा सकते हैं और वहां मनपसंद चीजें खरीद सकते हैं। हांगकांग के निकट स्थित शनजन शहर के निवासियों के लिए हांगकांग में सप्ताहांत की छुट्टी मनाने जाना और आसान है । शनजन की निवासी सुश्री वांग यी ची अकसर बेटी को लेकर हांगकांग घूमने जाती हैं । इस पर उन्हों ने कहाः
जब फुरसत मिली , तो हम जरूर हांगकांग की सैर करने पर जाती हैं । मेरी बेटी जुनियर मिडिल स्कूल में पढ़ती है , वह हांगकांग की फैशनेबल मौहाल पसंद करती है । हांगकांग में हम चीजें खरीदती हैं और हांगकांग के स्वादिष्ट खान पान का मजा लेती हैं ।
हांगकांग के पर्यटन विकास ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार हांगकांग की वापसी के पिछले दस सालों में भीतरी इलाकों से आए पर्यटकों की संख्या में गुनों की वृद्धि हुई , भीतरी इलाका हांगकांग के आर्थिक विकास को तेज करने वाली प्रेरक शक्ति बन गया । ब्यूरो के उपाध्यक्ष श्री थ्यान पेच्युन ने कहाः
वर्ष 2006 में हांगकांग की यात्रा पर आए पर्यटकों की संख्या दो करोड़ 50 लाख से अधिक दर्ज हुई , जिन में देश के भीतरी इलाकों से आये पर्यटकों की संख्या एक करोड़ तीस लाख ज्यादा है , जो पर्यटकों की कुल संख्या का 54 प्रतिशत हो गयी । जबकि वर्ष 1997 में हांगकांग में आए पर्यटकों की कुल संख्या केवल एक करोड़ बीस लाख थी और देश के भीतरी इलाकों से आए यात्रियों की संख्या मात्र बीस लाख । हांगकांग की वापसी के दस साल बाद भीतरी इलाकों से आए पर्यटकों की संख्या असाधारण रूप से बढ़ी , भीतरी इलाकों की यात्री हांगकांग का एक अहम बाजार हो गये । भीतरी इलाकों के लोगों को व्यक्तिगत रूप से हांगकांग आने की अनुमति दी जाने से हांगकांग के पर्यटन विकास को और बड़ा बढ़ावा मिला है ।
पर्यटन उद्योग हांगकांग के चार प्रमुख स्तंभ उद्योगों में से एक है , पर्यटकों की संख्या के लगातार बढ़ने से वहां के निरंतर आर्थिक विकास को प्रेरणा मिली , पिछले साल हांगकांग को पर्यटन सेवा से एक खरब 19 अरब हांगकांग डालर की आय मिली , जो वर्ष 2005 से 12 प्रतिशत बढ़ी ।
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हांगकांग विशेष प्रशासनिक सरकार ने पर्यटन सेवा की नयी नयी परियोजनाओं के निर्माण में पूंजी का निवेश किया , 2005 से 2007 तक बड़े पैमाने वाले पर्यटन सेवा संस्थापनों के निर्माण में तीस अरब हांगकांग डालर डाले । जिन में हांगकांग डिस्नी लैंड और दलदली पार्क उल्लेखनीय है ।
हांगकांग समुद्र पार्क के उप महा निदेशक श्री मात्थिआस ली ने कहा कि हांगकांग की मातृभूमि में वापसी के बाद उन के पार्क ने भीतरी इलाकों के पर्यटकों को आकर्षित करने पर जोर दिया । भीतरी इलाकों की यात्री हमारे पार्क के अहम ग्राहक हैं । उन्हें आकर्षित करने के लिए हम ने अपने कर्मचारियों को देश की मानक भाषा बोलने का प्रशिक्षण दिया ,ताकि भीतरी इलाकों के लोगों को पार्क की सैर के दौरान आत्मीयता महसूस हो सके । हांगकांग समुद्र पार्क के नए आंकड़ों के अनुसार बीते दस महीनों में 45 लाख पर्यटक पार्क में आए , जिन में 45 प्रतिशत भीतरी इलाकों के पर्यटक थे । भीतरी इलाके के पर्यटक श्री जङ च्यान ने कहाः
हम व्यक्तिगत टुरिस्ट पैकेज के रूप में पार्क आये हैं , मुझे लगा कि पार्क के खेल मनोरंजन संस्थापन भीतरी इलाकों से ज्यादा फर्क नहीं है , लेकिन यहां का समग्र दृश्य और सांस्कृतिक माहौल भिन्न है , हमें सीखना चाहिए ।
भीतरी इलाकों के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हांगकांग ने ढेर सारे काम किए हैं , हांगकांग पर्यटन उद्योग संघ के उपाध्यक्ष श्री वारिन तोंग ने कहा कि हम ने हाल में पर्यटन सेवा की नियमावली में सुधार लाया , ताकि पर्यटकों को हांगकांग में खरीददारी की ज्यादा सुविधा मिले । हम ने पर्यटन एजेंसियों , होटलों और दुकानों को सुव्यवस्थित भी किया।
सूत्रों के अनुसार भावी पांच सालों में हांगकांग नई पर्यटन सेवाओं में दस अरब हांगकांग डालर की राशि डालेगा , जिस से नए पोत घाट का निर्माण और समुद्र पार्क का विस्तार किया जाएगा ।
|