|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2007-06-14 08:38:27
|
चीन ने विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के बाद 2 लाख ट्रेड मार्क कापी राइट अतिक्रमण के मामलों को पकड़ा
cri
चीनी राष्ट्रीय औद्योगिक , वाणिज्य व प्रशासनिक प्रबंधन ब्यूरो के उप निदेशक ली तुंग संग ने 12 तारीख को कहा कि चीन ने विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के बाद, 2 लाख ट्रेड मार्क कॉपी राइट अतिक्रमण मामलों पर छापा मारा है। इन में 28 हजार विदेशी ट्रेड मार्क से जुड़े मामलें हैं। श्री ली तुंग संग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने विश्व व्यापार संगठन में शामिल होने के पिछले 6 सालों में विदेशी ट्रेड मार्क संरक्षण व वाणिज्य थोक व फुटकर बिक्री बाजार के सुधार की शक्ति को प्रगाढ़ किया है।
|
|
|