राकेशः यह पत्र वार्ड नम्बर 6, गली न. 4, चांद खां चौक पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर से श्री ओ. पी. वर्मा 'टेलर' जी ने लिखा है। ये लिखते हैं कि आदरणीय भैया राकेश व दीदी ललिता को मेरी ओर से सप्रेम नमस्ते व नव वर्ष की शुभकामनाएं।
ललिताः श्री ओ. पी. वर्मा जी, पत्र लिखने के लिए आप का बहुत-बहुत धन्यवाद। और नए वर्ष की आप को भी ढेरों शुभकामनाएं।
राकेशः इन्होंने फिल्म 'निकाह' का गीत सुनने की फरमाइश की है।
ललिताः आप की पसंद हमने नोट कर ली है। पिछले एक कार्यक्रम में हमने 'निकाह' फिल्म का गीत सुनाया था, आप ने जरूर सुना होगा। आइंदा हम यह गीत दुबारा आप को जरूर सुनाएंगे।
राकेशः यह पत्र मेरे हाथ में है कुमार जय शंकर जी का, एयरफोर्स पालम, दिल्ली कैंट से। इन्होंने सी. आर. आई. के सभी प्रसारण कर्ताओं को प्यार भरा नमस्कार और नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शिकायत की है कि इन का एक भी पत्र हमने आप की पसंद कार्यक्रम में शामिल नहीं किया है।
ललिताः यह बात सच नहीं है कुमार जय शंकर जी, देखिए हमने आप का पत्र इस कार्यक्रम में शामिल कर लिया है। अब आप अपनी नाराजगी थूक दीजिए और यह एक खूबसूरत गीत सुनिए।
ललिताः यह गीत था फिल्म आवारा से और इसे गाया था मुकेश और लता ने।
राकेशः और इसे सुनने की फरमाइश की थी गांधी ग्राम राजकोट से प्रवीण सोनी, प्रवीण पुजारी, जगदीरा जौहरी, पूजा पायल और कलावंत सोनी ने। ग्राम पो. गुदलेख, जिला अल्मोड़ा, उत्तरांचल से श्री मनमोहन सिंह। गांधी नगर, समाधान श्रोता संघ के श्री हरेराम पाडवी, श्रीराम पाडवी, अरुणकुमार पाडवी, छोटूलाल पाडवी, ममता पाडवी और सुजाता पाडवी ने।
|