• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-13 19:04:12    
पेइचिंग ऑलम्पियाड और विकलांग ऑलम्पियाड के स्वंयसेवक आवेदकों की संख्या 5 लाख 20 हजार जा पहुंची है

cri

13 तारीख को संबंधित विभागों से मिली खबर के अनुसार, इस साल की 28 मार्च से पेइचिंग ओलंपिक के लिए स्वंयसेवकों का नाम दर्ज कराने का कार्य शुरू होने के बाद से चीन के विभिन्न भीतरी इलाकों व हांगकांग, मकाओ, थाएवान के बन्धुओं, समुद्रपार प्रवासी चीनियों व विदेशी नागरिकों ने पेइचिंग ऑलम्पियाड व विकलांग ऑलम्पियाड खेलों की सेवा करने के लिए स्वंयसेवकों के आवेदकों की संख्या 11 जून तक 5 लाख 20 हजार तक जा पहुंची है।

इन 5 लाख 20 हजार लोगों में से पेइचिंग क्षेत्र से 3 लाख लोगों ने अपने नाम दर्ज कराए हैं। पेइचिंग के उच्च शिक्षालयों में स्वंयसेवा आवेदकों का अनुपात तो मौजूदा उच्च शिक्षालयों की छात्रों का 50 प्रतिशत से अधिक जा पहुंचा है। हांगकांग, मकाओ और थाएवान के बन्धुओं समेत समुद्रपार चीनी प्रवासियों द्वारा स्वंय सेवा प्रदान करने के लिए नाम दर्ज कराने वालों की संख्या भी 30 हजार से अधिक दर्ज की गयी है। फिलहाल पेइचिंग ऑलम्पियाड और विकलांग ऑलम्पियाड के लिए करीब 20 हजार स्वंयसेवक चुने जा चुके हैं।