• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-13 16:33:48    
साप्ताहिक पत्र टाईम के विशेष लेख में यह कहा गया है कि हांगकांग पिछले समय से ज्यादा जीवंत हो गया है

cri

अमरीकी साप्ताहिक पत्र टाईम ने हाल ही में साफ़ आकाश में कभी बादल, वर्ष 1997 से वर्ष 2007 तक नामक एक लेख में 25 पृष्ठों में चीन में वापसी के बाद पिछले दस वर्षों में हांगकांग के बदलाव का मूल्यांकन किया। लेख में यह बताया गया है कि अब हांगकांग पिछले किसी भी समय से ज्यादा जीवंत हो गया है।

लेख में यह कहा गया है कि पिछले दस वर्षों में हांगकांग ने सुभीता के साथ एशियाई वित्तीय संकट, पक्षी फ़्लू, व सार्स आदि विपत्तियों जैसी दुर्घटनाओं का सामना किया। उस ने न सिर्फ़ अपनी मूल सूरत बनाए रखी है, बल्कि वह अब पिछले किसी भी समय से और ज्यादा जीवंत हो रहा है। आज हांगकांग की जनता इस बदलाव पर गर्व महसूस करती हैं कि हांगकांग चीन का एक भाग बन गया है।

लेख में यह भी कहा गया है कि विश्व आर्थिक विकास के साथ-साथ अब हांगकांग के सामने भी कड़ी चुनौती सामने आई है , जैसे:एशिया में वह वित्तीय केंद्र का स्थान कैसे बरकरार रख सकेगा?अमीर व गरीब के बीच की दूरी को कैसे कम कर सकेगा?और अर्थतंत्र के अनवरत विकास को कैसे बरकरार रख सकेगा?