चीनी विदेश मंत्रालय के हांगकांग स्थित कार्यालय के उच्चयुक्त श्री लू सिनह्वा ने 12 तारीख को हांगकांग में कहा कि हांगकांग की दीर्घकालीन समृद्धि व सुस्थिरता बनाये रखना न सिर्फ चीन के समग्र हितों व हांगकांग के मूल हितों के अनुकूल है , बल्कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खासकर इस शहर में पूंजीनिवेशकों के लिए भी लाभदायक है ।
हांगकांग में विदेशी संवाददाता संघ द्वारा आयोजित एक पार्टी में श्री लू सिनह्वा ने कहा कि मातृभूमि की गोद में वापस आने के इधर दस सालों में हांगकांग में समृद्धि व सुस्थिरता बनी रही है , जन जीवन का निरंतर सुधार हुआ है , और पूरे समाज का सामंजस्य भी संपन्न होने लगा है । हांगकांग और देश के भीतरी ईलाकों के बीच सहयोग व आदान-प्रदान भी बढ़ा है और हांगकांग का दूसरे देशों के साथ व्यापक आर्थिक व व्यापारिक संपर्क भी बरकरार रहा है ।
उन्हों ने कहा कि चीन की केंद्रीय सरकार हांगकांग में अविचल रूप से 'एक देश दो व्यवस्थाएं','हांगकांग का शासन हांगकांग वासियों द्वारा 'तथा उच्च स्तरीय स्वशासन की नीति अपनाना जारी रखेगी ।
|