
चीन की केंद्रीय सरकार और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार तिब्बत में सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण पर जोर देती आ रही है । और बड़ी संख्या में विरासतों को राष्ट्र और स्वायत्त प्रदेश के संरक्षण कार्यों में शामिल कराया गया है ।
तिब्बत संस्कृति ब्यूरो से प्राप्त एक खबर के मुताबिक गत वर्ष केंद्रीय सरकार ने तिब्बत के 8 सांस्कृतिक अवशेषों को राष्ट्र स्तरीय संरक्षण की नामसूची में शामिल कराया। इस साल स्वायत्त प्रदेश सरकार ने दूसरे 64 अवशेषों को स्वायत्त प्रदेश स्तरीय संरक्षण में दाखिल किया है । अभी तक तिब्बत में 35 सांस्कृतिक अवशेष राष्ट्र स्तरीय संरक्षण , तथा 112 अवशेष स्वायत्त प्रदेश स्तरीय संरक्षण की सूची में शामिल हुए हैं ।

|