चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंगकांग ने 12 तारीख को पेइचिंग में घोषणा की कि चीन और अमरीका ने सलाह मश्विरा कर के तय किया है कि चीनी उप विदेश मंत्री ताए बिंग क्वो और अमरीकी उप स्थायी विदेश मंत्री नेगरोपोन्टे 20 से 21 जून तक वाशिंग्टन में चौथे चीन-अमरीका रणनीतिक वार्तालाप का आयोजन करेगें।
यह वार्तालाप दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच संपन्न सहमति के आधार पर हो रहा है।यह चीन और अमरीका रणनीतिक और राजनीतिक स्तर पर एक दूसरे के साथ संपर्क करने का महत्वपूर्ण मंच है। दोनों पक्ष इस से पहले तीन बार आयोजित हुए वार्तालाप के आधार पर चीन और अमरीका संबंध से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान करेगें।
|