चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 12 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने दलाई लामा के औस्ट्रेलिया में कार्यवाही करने के सवाल पर ओस्ट्रेलिया के सामने मामला उठाया है और इस पर चिंता व्यक्त की है । चीन ओस्ट्रेलिया द्वारा चीन के गंभीर रूख की परवाह न कर दलाई लामा को औस्ट्रेलिया में कार्यवाही करने जाने की अनुमति देने पर जबरदस्त असंतोष प्रकट किया और इस का दृढ विरोध करता है ।
श्री छिनकांग ने कहा कि दलाई लामा कोई शुद्ध धार्मिक व्यक्ति नहीं हैं , वे लम्बे अरसे से विदेश में निष्कासित हैं और मातृभूमि का विभाजन करने तथा राष्ट्रीय एकता को भंग करने वाले राजनीतिक निर्वासित व्यक्ति हैं । चीन सरकार इस का डट कर विरोध करती है कि कोई भी विदेश सरकार दलाई लामा को अपनी भूमि पर चीन का विभाजन करने वाली कार्यवाही करने देगी।
|