चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 12 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीनी मुद्रा रन मिन बी की विनिमय दर व्यवस्था में अभी सुधार हो रहा है , रन मिन बी की विनिमय दर आखिरकार चीन और विश्व के आर्थिक विकास के लिए हितकारी होना चाहिए ।
पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में श्री छिन कांग ने अमरीकी कांग्रेस में चीनी मुद्रा की वर्तमान स्थिति को लेकर चीनी उत्पादों पर चुंगी दर ऊंची उठाने वाला कानून प्रस्ताव पेश किये जाने की संभावना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीनी मुद्रा रन मिन बी की विनिमय दर व्यवस्था का सुधार करने का मकसद बाजार के मांग सप्लाई संबंध के परिवर्तन को प्रतिबिंबित करना है , अंत में वह व्यवस्था चीन की वास्तविक स्थिति के अनुकूल होना चाहिए और साथ ही चीन व विश्व के आर्थिक विकास के लिए हितकारी होना चाहिए ।
श्री छिन कांग ने कहा कि हाल ही में चीन और अमरीका के बीच दूसरा रणनीतिक आर्थिक वार्तालाप सफलतापूर्वक हुआ और बहुत सी सहमतियां प्राप्त हुई हैं । चीन का हमेशा का पक्ष रहा है कि दोनों एक दूसरे के सम्मान व समानता और सलाह मशविरे के सिद्धांत के अनुसार एक दूसरे की चिंताओं का ख्याल करें , आर्थिक व्यापारिक संबंधों में उभरने वाली समस्याओं का समाधान करें , न कि आर्थिक व व्यापारिक सवालों का राजनीतिकीकरण करें ।
|