• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-12 12:04:29    
चीन के प्रमुख प्राचीन चित्रों की प्रदर्शनी हांगकांग में

cri

चीन में हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चीन के पेइचिंग स्थित प्राचीन राज प्रासाद संग्रहालय में सुरक्षित 32 प्रमुख प्राचीन चित्रों को चुनकर हांगकांग के कला-भवन में प्रदर्शित किया जाएगा।हांगकांग में इस संग्रहालय द्वारा आयोजित की जाने वाली इस तरह की यह प्रथम चित्र-प्रदर्शनी है। इस में कोई 1500 साल पहले के सुंग राजवंशकाल के मशहूर चित्रकार चांग ज़-त्वान का बना विश्वविख्यात चित्र `छिंगमिंग पर्व पर खाईफंग का चहल-पहल वाला बाजार `भी शामिल है।

यह चित्र-प्रदर्शनी आगामी 29 जून से 22 जुलाई तक और 23 जुलाई से 11 अगस्त तक दो चरणों में लगाई जाएगी।

हांगकांगवासियों की सुविधा के लिए हांगकांग कला-भवन ने यह निर्णय लिया है कि प्रदर्शनी के आयोजन के दौरान भवन को आम दिनों से ज्यादा समय तक खोला जाएगा,5 मीटर लम्बे चित्र `छिंगमिंग पर्व पर खाईफंग का चहल-पहल वाले बाजार ` को एक विशेष प्रदर्शनी-कक्ष में रखा जाएगा,जिसे प्रदर्शित करने का समय हर रात को नौ बजे तक बढ़ाया जाएगा,सामूहिक तौर पर आने वाले दर्शकों के लिए यह समय और अधिक लम्बित किया जाएगा।

हांगकांग के स्वास्थ्य,मनोरंजन व संस्कृति मामला कार्यालय के प्रधान श्री चो ता-मिंग ने हाल ही में एक न्यूज-ब्रींफिंग में कहा कि इस प्रदर्शनी में ज्यादातर चित्र राष्ट्रीय प्राथमिकी प्राप्त राज-खजाने में शुमार है,जो पहले कभी देश के भीतरी इलाके से बाहर नहीं लाए गए है।हांगकांग के देश में लौटने की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस प्रदर्शनी के आयोजन का भारी महत्व है।

श्री चो ता-मिंग ने यह भी कहा कि हांगकांग कला-भवन आगामी जुलाई की पहली और दूसरी तारीख को नागरिकों को मुफ्त सेवा प्रदान करेगा,यानी कि नागरिकों को बिना टिकट प्रदर्शनी देखने का मौका मिलेगा।प्रदेशनी के आयोजन के दौरान दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के चीनी चित्रकला के प्रमुख अनुसंधानकर्ताओं और विशेषज्ञों को हांगकांग आने का निमंत्रण दिया जाएगा और उन के सहयोग से सबंद्ध सिलसिलेवार अकादमिक सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे।