• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-12 12:03:28    
हांगकांग में विकसित और बहुतत्वीय मीडिया-उद्योग

cri

हांगकांग में मीडिया-उद्योग काफ़ी विकसित है। प्रेस और रेडियो को अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है। मीडियाकर्मी उच्च कार्यक्षमता औऱ द्रुतगति से हांगकांगवासियों को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों की नवीनतम जानकारियां व सूचनाएं देने की कोशिश कर रहे हैं।

हांगकांग एशिया में ऐसा एक क्षेत्र है,जहां समाचार-पत्र पढ़ने वालों की संख्या सर्वाधिक है। गत अगस्त 2001 तक हांगकांग में पंजीकृत प्रकाशन-वस्तुओं की किस्मों की संख्या 750 तक पहुंची,जिन में से 53 किस्में समाचार-पत्रों की है।प्रमुख समाचार-पत्रों का वितरण-दायरा विदेशों में बसे प्रवासी चीनियों तक है।

इस समय हांगकांग में 697 किस्म की पत्रिकाएं हैं,जिन में से 439 किस्में चीनी पत्रिकाओं की हैं।पत्रिकाओं के विषय व्यापक और सभी मुद्दों से जुड़े हुए हैं।

टी.वी हांगकांगवासियों का सब से बड़ा मनपसन्द मनोरंजक साधन है।हांगकांग में 40 से ज्यादा स्थानीय और गैरस्थानीय चैलनों पर विभिन्न भाषाओं और बोलियों में कार्यक्रम प्रसारित होते हैं।रेडियो व टी.वी लिमि़टेड कंपनी और एशियाई टीवी लिमिटेड कंपनी हांगकांग में मुफ्त टी.वी सेवा प्रदान करने वाली दो स्थानीय संस्थाएं हैं।और दोनों अपने-अपने चीनी व अंग्रेजी कार्यक्रम भी प्रस्तुत करती हैं। हांगकांग में अन्य 5 स्थानीय टी.वी सेवा-संस्थाएं है,जो किराए पर टीवी कार्यक्रम प्रस्तुत करती हैं।वहां 6 गैरस्थानीय टी.वी संस्थाएं भी हैं।

हांगकांग में 3 रेडियो स्टेशन हैं,जिन में चीनी और अंग्रेजी कार्यक्रमों के 13 विभाग हैं।प्रति सप्ताह उन का प्रसारण-समय कोई 2000 घंटे है। इन रेडियो स्टेशनों के 13 चैनल हैं,जिन में से 7 का हांगकांग रेडियो द्वारा,3 का हांगकांग वाणिज्य रेडियो लिमि़टेड कंपनी द्वारा और बाकी 3 का शिनछंग रेडियो लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालन किया जाता है।

हांगकांग में सभी चीनी और अग्रेजी समाचार-पत्र हांगकांग के सह-व्यवसाय संघ के तहत रखे गए हैं। जबकि वाणिज्यिक टी.वी औऱ रेडियो कार्य का प्रबध रेडियो मामला प्रबंधन ब्यूरो द्वारा किया जाता है। इस ब्यूरो के अधीन शिकायत-कमेटी है,जो विशेष रूप से टी.वी और रेडियो मामलों के बारे में नागरिकों की शिकायतों का निपटारा करती है।

हांगकांग एक प्रमुख मुद्रण-केंद भी है। चीन के भीतरी इलाके,थाइवान,अमरीका औऱ ब्रिटेन जैसे विश्व के बहुत से क्षेत्रों व देशों की पुस्तकें और पत्रिकाएं भी हांगकांग में ही छपती हैं।