• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-12 11:08:00    
चीन के प्रमुख जिम खिलाड़ी हांगकांग जाएंगे

cri

हांगकांग के जिम्नास्टिक संघ ने कुछ समय पहले एलान किया कि चीन में हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने के लिए हांगकांग में जिम्नास्टिक खेल-समारोह का आयोजन आगामी जुलाई की 13 और 14 तारीख को किया जाएगा।हुंग-खान स्टेडियम में होने वाले इस खेल-समारोह में चीन की राष्ट्रीय टीमों के प्रमुख जिम खिलाड़ी भाग लेंगे।

सूत्रों के अनुसार चीनी राष्ट्रीय जिम्नास्टिक टीम अपने 25 श्रेष्ठ खिलाडियों और खिलाड़िनों से गठित एक दल हांगकांग भेजेगी।दल में 2006 के विश्व कप जिम टूर्नामेंट की स्वर्ण पदक विजेता कुमारी छन-फ़े,कुमारी चांग-नान औऱ कुमारी फ़ान-ये और वर्ष 2005 के राष्ट्रीय खेल-समारोह में सभी विषयों की चैंपियनशिप प्राप्त खिलाड़ी ल्वी-वई भी शामिल हैं।हांगकांग जिम्नास्टिक टीम के लगभग 70 सदस्य भी होने वाले खेल-समारोह में प्रदर्शन करेंगे।

चीनी हांगकांग जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष श्री पे चुन-छी ने कहा कि देश की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी औऱ खिलाड़िनों को इस खेल-समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करना प्रसन्नता की बात है। उन के आने से हांगकांगवासियों को नजदीक से विश्व स्तर का जिम प्रदर्शन देखने का मौका मिलेगा।