• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-12 11:06:38    
चीन में हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगांठ मनाने के आयोजन शुरू

cri

आगामी पहली जुलाई चीन में हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगांठ होगी। विगत 10 वर्षों में हांगकांग में एक देश दो व्यवस्थाओं वाली परिकल्पना के अमल,हांगकांग पर खुद हांगकांगवासियों द्वारा प्रशासन और उच्च स्तरीय स्वशासन के क्रियान्वयन में भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। चीन के भीतरी इलाके के साथ उस के विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान व सहयोग भी गहराते गए हैं। इन उपलब्धियों से प्रेरित होकर हांगकांगवासियों में राष्ट्र के प्रति विश्वास और आत्मगौरव बहुत बढा है।कहा जा सकता है कि बीते दशक में हांगकांग और चीन के भीतरी इलाके ने आपसी लाभ वाले सहयोग पर साझी जीत प्राप्त की है।

इस समय हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में सामाजिक विकास हो रहा है और जनजीवन सुधर रहा है।चीन के भीतरी इलाके के समर्थन से उस ने एशियाई वित्तीय संकट,वैश्विक आर्थिक मंदी और सार्स के प्रकोप पर विजय पाकर वित्त-केंद्र,व्यापार-केंद्र और जहाजरानी-केंद्र के रूप में अपना अंतर्राष्ट्रीय स्थान सफलतापूर्वक बनाए रखा है।अब हांगकांग पहले से ज्यादा समृद्धशाली हो गया है।

कुछ समय पूर्व हांगकांग के प्रमुख प्रशासक श्री जंग ईन-छ्वान ने कहा कि यह साल हांगकांग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हांगकांग सरकार चीन में हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए हांगकांग और भीतरी इलाके यहां तक कि विदेशों में अनेक गतिविधियों का आयोजन करेगी,ताकि सारी दुनिया हांगकांग में एक देश दो व्यवस्थाओं वाली नीति के लागू होने में प्राप्त बड़ी उपलब्धियां देख सके।

चीन में हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए हांगकांग में तैयारी-कार्यालय भी कायम किया गया है।इस के प्रभारी के अनुसार हांगकांग सरकार ने पहली अप्रैल को घोषणा की थी कि हांगकांग सरकार समाज के विभिन्न जगतों के साथ मिलकर कोई 460 गतिविधियां चलाएगी औऱ ये आयोजन पहली अप्रैल से शुरू होकर पहली अक्तूबर यानी कि राष्ट्रीय दिवस तक चलेंगे।आधे साल की अवधि में हांगकांगवासियों समेत अधिक लोगों को खुशियों का एहसास होगा।

पिछले दो महीनों से अधिक समय में हांगकांग में भीमकाय पांडे के नामकरण,रंगबिरंगे ध्वजों की डिजाइन-प्रतियोगिता,इलेक्ट्रोनिक पोस्ट-कार्ड के वितरण,सामंजस्यपूर्ण परिवारों के चयन और वनरोपण जैसे विचित्र आयोजन किए गए हैं।

गत पहली मई के अवकाश के दौरान संबद्ध गतिविधियां उफान पर चढ़ीं। मई की पहली तारीख को हांगकांग स्थित चीनी जन मुक्ति सेना की दुकड़ियों ने छी-जू,आंग छ्वान-चो और शीकांग में अवस्थित अपने तीनों अंगों की तीन सैनिक छावनियों को आम लोगों के लिए खोल दिया।20 हजार से ज्यादा हांगकांगवासियों ने उन में जाकर सैनिकों की छवि देखी।

मई की चार तारीख को 3000 से अधिक किशोरों व नौजवानों ने हांगकांग के चिन ज़ी-चिंग चौक पर इकठ्ठे होकर 1800 स्कूलों के लाखों छात्रों के साथ राष्ट्रीय ध्वजारोहण-समारोह में भाग लिया।

मई की 6 तारीख को हांगकांग के विभिन्न जगतों के युवा लोग औऱ किशोरों ने शहर के मरकजी इलाके में बड़े पैमाने वाले प्रदर्शन और भव्य सांस्कृतिक आयोजन किए,जिन में 40 हजार से अधिक किशोरों व नौजवानों ने नई प्रगति प्राप्त करने की अपनी उत्साहपूर्ण भावना और बीते एक दशक में हांगकांग द्वारा हासिल कामयाबियों के प्रति अपनी प्रसन्नता तथा हांगकांग के सुन्दर भविष्य के प्रति अपनी आशा दर्शाई। किशोरों व नौजवानों द्वारा चीन में हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए स्थापित एक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ज़ंग ची-हुंग ने कहा कि इस साल हांगकांग फिर से इतिहास की एक नई शुरूआत पर खड़ा है। हांगकांग के 200 से ज्यादा युवा संगठन खुशियां मनाने की गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। इस से हांगकांग के युवा लोगों की देशभक्तिपूर्ण भावना व्यक्त हुई है।

24 मई को हांगकांग के सभा व प्रदर्शनी केंद्र में बुद्ध के जन्म संबंधी एक भव्य समारोह आयोजित किया गया,जिस में हांगकांग पर चीनी संप्रभुता के बहाल होने की 10वीं वर्षगांठ की खुशियां भी जाहिर की गईं। हांगकांग के बौद्ध धर्म संघ के अध्यक्ष च्वे-क्वांग ने कहा कि चीन की गोद में हांगकांग लौटने के बाद के एक दशक में हम ने देखा और महसूस किया है कि हांगकांग विभिन्न क्षेत्रों में स्थिर विकास की राह पर चल रहा है। पूरे समाज में सामंजस्य का मौहाल बन गया है।

25 मई को हांगकांग के बौद्ध धर्म संघ ने देश के भीतरी इलाके और हांगकांग के गुणगान वाली बौद्ध संगीत महफिल आयोजित की,जिस ने देश के भीतरी इलाके और हांगकांग की ज्यादा खुशहाली के लिए प्रार्थना की और संबद्घ खुशियां मनाने की गतिविधियों में चार चांद लगा दिए।

औद्योगिक,राजनीतिक,सांस्कृतिक,धार्मिक और शैक्षणिक जगतों से जुड़े हजारों छात्रों,सरकारी कर्मचारियों,उद्यमियों,गृहस्त्रियों औऱ विदेशों में प्रवासी चीनियों ने इस साल के आरंभ में ही चीन में हांगकांग की वापसी की 10वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के नागरिक मामला ब्यूरो की स्थाई महासचिव सुश्री लिन चंग य्वे-अ ने कहा कि हांगकांग के सभी 18 डिस्ट्रिक्टों में संबद्ध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं,जिन से हांगकांग की जीवनी शक्ति और बहुतत्वीय समाज का सामंजस्य झलकता है।

हांगकांग में और कई आयोजन किए जाएंगे। छ्वान-वान डिस्ट्रिक्ट में आतिशबाजी व झांकियों का प्रदर्शन होगा,तापू डिस्ट्रिक्ट में लम्बी दौड़ और बड़े पैमाने वाले मनोरंजक समारोह का आयोजन किया जाएगा,शीकुंग डिस्ट्रिक्ट में ड्रैगन नौका प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी,जिस में देश के भीतरी इलाके,मकाओ औऱ थाइवान की टीमों को भी आमंत्रण दिया जाएगा।

हांगकांग के लगभग सभी गैरसरकारी संगठन भी खुशियां मनाने के विभिन्न तरह के आयोजनों में बढ-चढ कर भाग ले रहे हैं। प्रभावशाली छाओ-चो समुदाय ने योजना बनाई है कि वह सप्ताहों तक छाओ चो का स्थानीय ऑपेरा प्रस्तुत करेगा औऱ क्वांगतुंग समुदाय एवं हाईनाम समुदाय जैसे दसेक प्रमुख समुदायों के साथ मिलकर एक भव्य समारोह का आयोजन करेगा। समारोह में वर्ष 1997 में जन्मे 60 हजार बच्चों को विशेष आशीर्वाद वाले उपहार दिए जाएंगे।

हांगकांग सरकार के संबंधित अधिकारियों के अनुसार चालू साल हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी की 10वीं वर्षगांठ मनाने के आयोजनों में मुख्यतः 6 विषय शामिल हैं: रस्म वाली गतिविधियां,बडे पैमाने वाली प्रदर्शनियां औऱ सभाएं,ढांचागत सुविधाओं के निर्माण-कार्य की प्रदर्शनी,सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेल-प्रतियोगिता और सामुदायिक मिलन-समारोह।

बीते एक दशक में हांगकांग में हुई भारी प्रगति ने इन गतिविधियों के आयोजन में हांगकांगवासियों के जोश को बल दिया है।जोश और आशा इस समय हांगकांगवासियों समेत तमाम चीनियों के दिलों में खुशियों का संचार कर रहे हैं।