• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-12 11:04:53    
हांगकांग के मशहूर उद्योगपति जडं श्येन जी के साथ इंटरव्यू

cri

हाल ही में हमारे संवाददाता ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के सदस्य, हांगकांग के मशहूर उद्योगपति, चिन ली लेई ग्रुप के संस्थापक जडं श्येन जी के साथ साक्षात्कार किया।

यह सर्वमान्य है कि श्री जडं श्येन जी एक देशभक्ति आदमी हैं। उन का माना है कि हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी के पिछले दस वर्षों में हांगकांग में स्थिरता व समृद्धि को बरकरार रखाया जाता है। हांगकांग वासियों के मन की वापसी सब से बड़ी वापसी है।

उन्होंने कहा कि शुरु में हांगकांग के अनेक नागरिक वापसी के बाद हांगकांग के प्रति हांगकांग विसियों का विश्वास खो गया। वापसी के पहले अनेक लोगों ने विदेशों में स्थानांतरित किया। लेकिन, बाद में वे लोग पश्चात्तापपूर्ण हो गये। हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी के बाद वे क्रमशः हांगकांग वापस आये। हम देख सकते हैं कि हांगकांग के अनेक कारोबारियों ने मुख्यभूमि जाकर पूंजी डाली।

हांगकांग के अर्थतंत्र के विकास की चर्चा में श्री जडं ने कहा कि हांगकांग इसलिए एक छोटी मछुआगिरी गांव से एक अंतरराष्ट्रीय जहाजरानी केंद्र, व्यापारी केंद्र एवं वित्तीय केंद्र तक विकसित कर सकता, कारण यह है कि हांगकांग के पीछे मातृभूमि का समर्थन है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने चिंता प्रकट की कि भितरी इलाके के अर्थतंत्र के विकास के बाद शांघाई आदि शहर हांगकांग की जगह लेंगे। उन का माना है कि इसी तरह की चिंता बिलकुल निराधार है। तथ्यों से साबित होगा कि जब चीन विकसित होता, तब हांगकांग का और अच्छा विकास हो सकेगा।